The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का आना जाना लगा रहता है। शो में न सिर्फ कपिल बल्कि आने वाले गेस्ट भी फैंस को अपने किस्से-कहानियां सुनाकर खूब हंसाते दिखते हैं। ऐसे ही एक बार कपिल के शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन करने बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदसानी पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने शरारती अंदाज में इन स्टार्स से पूछा आप तीनों में से किसे हिंदी में छोटा ‘अ’ बड़ा ‘आ’ पूरा आता है।
इसके बाद विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदसानी ने हिंदी का छोटा ‘अ’ बड़ा ‘आ’ सुनाना शुरू किया। लेकिन वो शुरुआत में ही अटक गए। इसके बाद उनके को-स्टार रितेश देशमुख ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, देख लो सभी मैं कैसे अनपढ़ लोगों के साथ काम करता हूं। रितेश की ये बात सुनकर विवेक ओबरॉय चुप नहीं रहे। उन्होंने कहा कि रितेश को हिंदी में छोड़ो मराठी में भी नहीं आता होगा। इसके बाद वहां बैठे सभी लोग हंस पड़े। गौरतलब है कि रितेश देशमुख हिंदी के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम करते हैं।
इतना ही नहीं शो में रिंकु भाभी बनकर आए सुनील ग्रोवर ने भी रंग जमा दिया। उन्होंने इन तीनों एक्टर्स से कहा कि हमने मटर पनीर बनाया तो हमारे पति ने पनीर-पनीर खाकर मटर छोड़ दी। इसका मतलब समझते हैं आप सब, इस कपिल बोले मटर गली नहीं होंगी। इस पर रिंकू भाभी ने कहा, नहीं इसका मतलब ये है कि वो बाहर से इतनी मटर गश्ती करके आया है कि घर की मटर पसंद नहीं आ रही है। उनके जोक्स को सुनकर शो में बैठे सभी लोग हंस पड़े।
सुनील के अलावा कपिल शर्मा और चंदू चाय वाले ने अपने पंच से शो का समा बांध दिया। बता दें इस वक्त देशभर में कोरोनाववायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में कपिल शर्मा शो के कुछ स्पेशल एपिसोड टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द ही शो के नये एपिसोड्स की शूटिंग शुरू की जा सकती है।