The Kapil Sharma Show: रामानंद सागर की रामायण के 33 साल पूरे होने पर टीवी के इतिहास के सबसे बड़े धारावहिकों में से एक इस शो की पूरी स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो पर आई थी। इस दौरान अरुण गोविल ने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार वो अपनी पत्नी के साथ हॉलीडे मनाने मॉरिशिश गए थे इस दौरान वो बीच पर नहाने के लिए जा रहे थे। तब ही अचानक से कुछ लोग कार से उतरे और उनके पीछे भागने लगे ये देख कर उनकी पत्नी काफी घबर गई थीं। जैसे ही वो मेरे पास पहुंचे उन लोगों ने मुझे नीचे लेट कर दंडवत प्रणाम करना शुरू कर दिया जिसे देख मै हैरान रह गया।
उन्होंने आगे बताया कि जब हम लोग रामायण में काम करते थे तो बहुत ही सोच समझकर कोई भी काम करना पड़ता था। अरुण गोविल के मुताबिक उनके किरदार का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड पर भी था। एक किस्से का जिक्र करते हुए अरुण ने बताया कि वो एक बार फिल्मी पार्टी में गए थे, जैसे ही वहां पहुंचे तो उन्हें देख कर जया बहादुरी जैसी कई अभिनेत्रियां खड़ी हो गईं ये सिर्फ उनके राम के कैरेक्टर का ही असर था जो उन्हें इतनी इज्जत मिली।
इसके अलावा रामायण की सीता दीपिका चिलखिया ने भी एक किस्सा शेयर किया उन्होंने बताया कि एक बार मैं एयरपोर्ट से आ रही थी, तब मुझसे दो लोगों ने कहा कि आपके दो बेटे हैं ना तो मैंने कहा नहीं दो बेटियां हैं इस पर वो लोग यकीन नहीं कर रहे थे और कह रहे थे कि आप मजाक कर रही हैं आपके दो बेटे हैं लव-कुश उन्होंने आगे कहा उस वक्त काफी लोग ये समझते थे कि अरुण गोविल मेरे पति हैं और सुनील मेरे देवर हैं।
इसके अलावा शो में हनुमाज का किरदार निभाने वाले दारा सिंह का जिक्र करते हुए लक्ष्मण उर्फ सुनील लेहरी ने बताया कि एक बार दारा सिंह के साथ वो बाहर घूमने गए थे। जहां एक चोर ने उनका बैग लेकर भागने लगा तब दारा सिंह ने उसे पकड़ा और एक हाथ से ही हवा में उठा लिया जिसे देख वहां खड़े सभी लोग दंग रह गए थे।