The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में फिल्मी सितारों के कपिल और उनकी टीम का हंसी-मजाक चलता ही रहता है। अपनी हाजिर जवाबी के लिए मशहूर कपिल शर्मा शो में किसी की भी टांग खेंचने से पीछे नहीं हटते और मौका मिलते ही तपाक से तंज कस देते हैं। कुछ समय पहले शो में अपनी फिल्म लव आजकल का प्रमोशन करने पहुंचे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के सामने कपिल ने अपने इसी अंदाज को जारी रखते हुए उनके सामने अर्चना पूरन सिंह की जमकर खिंचाई की।

इस दौरान कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज़ अली की फिल्म साइन करने का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। कार्तिक, ने शो में बताया कि कैसे उन्हें लवआजकल फिल्म वॉशरूम में मिली थी। उन्होंने बताया कि वो जब लुक्का-छुप्पी की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त उन्हें इम्तियाज अली का फोन आया था और उन्होंने इम्तियाज से बात करने के की वजह से सबसे कह दिया था कि उनका पेट खराब है और वॉशरूम में जा कर बैठ गए थे। उसके बाद इम्तियाज़ अली ने उनसे तकरीबन एक घंटे से ज्यादा बात की और एक फिल्म की पूरी कहानी सुना दी। कार्तिक ने आगे बताया कि मेरी वैनिटी के बाहर सब लोग इकठ्ठा हो गए। सबको लगा जैसे मेरी ज्यादा तबीयत खराब हो गई है।

इसके आगे कार्तिक ने बताया कि, फिल्म की पूरी कहानी सुनने के बाद मैं फिर इम्तियाज़ अली से मिलने गया। तो मुझे वहां जा कर पता चला कि जिस फिल्म को मैंने बाथरूम में साइन किया था। हम लोग उस फिल्म को नहीं बना रहे थे। इम्तियाज़ सर ने मुझे उसकी जगह लव आजकल ऑफर कर दी। तो मेरा बाथरूम में सबसे झूठ बोलकर जाना बिलकुल बेकार गया।

वहीं अपने शो सबकी खिचाइ करने वाले कपिल पर तब उल्टा दांव पड़ जाता है। जब शो में आई कॉमेडियन भारती सिंह ने कार्तिक आर्यन से कहा कि तुम्हारा इतना तीखा मूंह कैसे है एक दिन किसी लड़की को चुभ जाएगा, भारती की ये बात सुनकर आदत से मजबूर कपिल झट से बोल पड़े वो जौ लाइन है तीखा मुंह नहीं है, इस पर भारती ने कपिल के मोटापे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि तो तेरी कहां है जौ लाइन, कपिल ये सुनकर थोड़ी देर चुप रहने के बाद फिर कपिल बोले, सिर्फ हीरो के होती हैं ज्वां लाइन इस पर फिर भारती कहती हैं तू भी तो हीरो है।