The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा’ शो में इस हफ्ते रामानंद सागर की रामायण के कलाकार आएंगे। शो में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया , सुनील लहरी और प्रेम सागर साथ में आएंगे। ये सभी रामायण के 33 साल पूरे होने की खुशी के मौके पर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान कपिल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पूछा कि ‘आप लोग भगवान के भारी-भारी कॉस्ट्यूम में खुजली कैसे करते थे कभी आपका दिल नहीं किया कि तीर से ही खुजली मिटा ली जाए।’
इस पर रामायण के राम अरुण गोविल ने दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि ‘आप जो कह रहे हैं वही करना पड़ता था कभी-कभी तो उन भारी-भारी कास्ट्यूम को देख कर ही खुजली शुरू हो जाती थी।’ उनके इस हाजिर जवाब को सुनकर वहां बैठे सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। वहीं आने वाले एपिसोड में सुमोना अप्सरा के रूप में एंट्री मारेंगीं। लेकिन कपिल शर्मा एक बार फिर से उनका मजाक उड़ाते दिखेंगे। शो में जैसे ही सुमोना पीले रंग की अप्सरा वाली ड्रेस पहन कर आएंगी कपिल कहेंगे- ‘मैं जा रहा हूं, तभी सब कहेंगे कि क्यों, तब कपिल बोलेंगे ये आगई तो मेरा क्या काम। इसके बाद कपिल कहेंगे- ‘और ये तू क्या अंडे की पीली जर्दी बन कर आ गई है।’
कपिल शर्मा शो का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। जहां कपिल दारा सिंह का भी जिक्र किया। रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह ‘हनुमान जी’ का किरदार निभाते थे। कपिल कहते हैं- ‘जब दाराजी हनुमान जी का रोल करते थे, इसके बाद अरुण बोलते हैं- ‘किसी ने मुझे कहा, हनुमान जी पंजाबी थे।’
कपिल रामायण के कलाकारों के साथ मिलकर खूब मस्ती मजा करते दिखेंगे। इस दौरान कपिल रामायण की ‘सीता’ दीपिका से सवाल करेंगे- ‘मैम जब आप बाहर जाती होंगी तो हाय हेल्लो करने लोग आते होंगे आपसे।’ तभी दीपिका कहती हैं- ‘हेल्लो हाय कभी हुआ ही नहीं, सीधा माता जी सीता माता। और वह पैर पे गिर जाते थे।’ कपिल शो में खुराफाती अंदाज में रामायण के कलाकारों से पूछेंगे कि-‘जब ये लोग बाहर जाते थे तो लोग इनकी भी आरती करना शुरू कर देते थे। तो कभी तो दिमाग में आता होगा अपुन हीच भगवान है