The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने नए म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ फिल्म दबंग 3 से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस और इस वीडियो में उनकी को-स्टार सई मांजरेकर भी मौजूद थीं। शो में कपिल ने अपने अंदाज में आयुष से पूछा जब आप अर्पिता को डेट कर रहे थे तब आपको पता था कि वो सलमान खान की बहन हैं, इस पर आयुष शर्मा ने सलमान से अपनी पहली मुलाकात को लेकर एक बड़ा ही रोमांचक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि सलमान से मेरी पहली मुलाकात उनके घर पर हुई थी और उस वक्त मुझे लगा था कि ये मेरी जिंदगी का आखिरी दिन है।
आयुष शर्मा ने बताया कि शादी से पहले एक बार अर्पिता ने मुझसे उनके घर जाने को कहा था, लेकिन मैंने भाई के डर की वजह से मना कर दिया, लेकिन अर्पिता ने कहा डरो मत भाई बाहर गए हुए हैं। जिसके बाद मैं उनके घर चला गया लेकिन रात में हम लोग टीवी देख रहे थे और अचानक से भाई की एंट्री हुई और मैं उनके पीछे खड़ा था। उसके बाद अर्पिता ने उनसे मेरी पहचान करवाई और सलमान से हाथ मिलाते वक्त मुझे ऐसा लगा था जैसे कि वो मेरी जिंदगी का आखिरी दिन होने वाला है। लेकिन वो अच्छे इंसान हैं और बहुत ही अच्छी तरह से मुझसे मिले थे।
इसके अलावा भी हंसी की इस महफिल में कपिल ने आयुष से काफी टेढ़े सवाल पूछे जिनका जवाब आयुष ने भी बड़े ही मजेदार ढंग से दिया। कपिल ने सई और आयुष की टांग खींचते हुए कहा कि आप लोगों को शो में आने की इतनी जल्दी थी कि आप एक सॉन्ग के बाद ही आ गए पूरी पिक्चर बनने का इंतजार भी नहीं किया। इस पर आयुष ने कहा कि सलमान भाई, अरबाज भाई, सोहेल भाई और सलीम साहब जब शो में आए थे तब आपको कभी लगा था कि मैं भी आपके शो में आउंगा।
इस पर कपिल शर्मा ने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि नहीं लेकिन जब सलमान भाई शो के प्रोड्यूसर बने तब मुझे पूरा यकीन था कि आप एक दिन इस शो पर जरूर आएंगे। कपिल के शो में इससे पहले देवदास का एक्ट कर शो की पूरी टीम ने सभी को खूब गुगुदाया था।