The Kapil Sharma Show के सेट से अर्चना पूरन सिंह ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। मंगलवार को शेयर किए गए इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती और रोशेल राव को बात करते हुए रिकॉर्ड करती दिखीं हैं। उनके वीडियो शूटिंग पर कपिल शर्मा ने चुटकी ली है।
भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती और रोशेल राव को बात करते देख अर्चना पूरन कहतीं हैं, ‘ये महिला मंडली में क्या हो रहा है? आओ बहन चुगली करें।’ अर्चना पूरन सिंह की इस बात पर भारती सिंह उनकी टांग खींचने के अंदाज़ में कहतीं हैं, ‘ये हमारी जो वीडियो बना रहीं हैं, हमारी मैन चुगली चाची हैं। हम चुगलियां कर रहे हैं कि अर्चना मैम दिन ब दिन फिट और यंग होती जा रहीं हैं, हमारा देखो बुढ़ापा कहां है।’
इस बीच कपिल अर्चना पूरन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘आप तीनों को नहीं पता, अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपकी शूटिंग कर रहीं हैं।’ अर्चना कहतीं हैं, ‘हां तो तुझे क्यों आग लग रही है, तुझे क्यों जलन हो रही है?’
कपिल फिर पोज देते हुए अर्चना से कहते हैं, ‘मेरी भी ले लो ना। मैं शर्टलेस दूं कोई शॉट? रातों रात बढ़ाओ अपने 700 फॉलोअर।’ अर्चना कपिल के फिटनेस को लेकर सवाल करती हैं जिस पर कपिल मस्ती में कहते हैं, ‘नहीं, अभी तो मैंने काफी हद तक….6 किलो अंदर खींचा हुआ है।’
अर्चना पूरन सिंह ने यह बीटीएस वीडियो तब शूट किया था जब शो में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा बतौर मेहमान आए थे। शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र के आने से शो पर काफी मस्ती देखने को मिली थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां धर्मेंद्र को इश्क का बादशाह कहा वहीं धर्मेंद्र ने शत्रुघ्न सिन्हा को बीरबल कहते हुए कहा था कि ये मुझे सब बताता है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र की तारीफ में शो पर कहा, ‘जितना काम किया, कितना नाम किया, कितना हैंडसम, जितना चाह लोगों में रही, इस सब से इतर इसने एक काम जबरदस्त किया, इश्क किया। ये एक बार में वन वुमन मैन बनकर रहे।’ शत्रुघ्न सिन्हा की इस बात पर धर्मेंद्र ने कहा कि वो बहुत शरारती हो गए हैं।