The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा (Panga) को लेकर काफी चर्चा में हैं। 24 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रोमोशन कंगना जोरों पर कर रही हैं। इसी को लेकर कंगना मशहूर टीवी कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो का इस वीकेंड हिस्सा बनने वाली हैं। वहीं से शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने पंगा टीम का एक बैकस्टेज वीडियो शेयर किया है सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल शो के बीच में ब्रेक के वक्त पंगा फिल्म की पूरी टीम बैकस्टेज सैंडविच और समोसे खाती नजर आ रही है। इसमें कंगना सैंडविच को बड़े ही चाव के साथ खा रही हैं जबकि अर्चना इस बात की शिकायत करती नजर आ रही हैं कि उन्हें उनके हिस्से का समोसा ही नहीं मिला। अर्चना अपना कैमरा पैन करते हुए बारी बारी से ऋचा चड्ढा, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर और जस्सी गिल को दिखाती हैं जो समोसे खा रहे होते हैं।

वहीं बगल में एक प्लेट में पड़े समोसे को देख अर्चना कहती हैं कि इस पर उनका नाम लिख दिया जाए। बाद में ऋचा खुद अर्चना को समोस उनके हाथ मैं सौंपती हैं जिसके बाद वह खुश हो जाती हैं। अर्चना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- पंगा टीम का समोसे और सैंडविच के साथ दंगा!!! वहीं अर्चना ने इस राइमिंग वर्ड को लेकर लिखा- मैंने ऐसी राइमिंग कहां से सीखी ठोको ताली।

बता दें कपिल शर्मा शो में इस बार हंसी का डबल धमाल के साथ पंगा भी देखने को मिलने वाला है। शो में कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगी। इस दौरावन कंगना के साथ ऋचा चड्ढा, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर और जस्सी गिल भी नजर आएंगे। शो का प्रोमो जारी हो चुका है। साथ ही अर्चना के इस वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।