The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टीवी का एक काफी लोकप्रिय कॉमेडी शो है। शो के होस्ट कपिल शर्मा आने वाले मेहमानों से काफी मस्ती मजाक के साथ फनी सवाल कर लोगों को काफी एंटरटेन करते हैं। इस वीकेंड मेहमान के तौर पर जबरिया जोड़ी की लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से कपिल ने कुछ ऐसा सवाल किया कि, जवाब सुन वह भगवान को याद करने लगे। दरअसल शो पर फिल्म जबरिया जोड़ी का प्रमोशन करने पहुंच एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा से कपिल बारी-बारी फिल्म से संदर्भ में कुछ फनी सवाल के तौर पर पूछा कि अगर रियल लाइफ में अगर आपको किसी को उठाने (कीडनैप) का मौका मिले तो किसको उठाना चाहेंगी।

कपिल के इस सवाल पर परिणीति काफी सोच में पड़ जाती हैं। वह कहती हैं कि बहुत मार पड़ने वाली है। अगर चांस नहीं मिल रहा है और किसी को उठाना पड़े तो मैं सैफ अली खान को उठाना चाहूंगी। परिणीति का ऐसा जवाब सुन कपिल मायूस हो जाते हैं और भगवान को याद करते हुए कहते हैं, हे ऊपर वाले सैफ अली खान आपके साथ क्या सांठ-गांठ करके आए हैं। पहले से ही उनके पास करीना कपूर हैं। परिणीति भी उनको उठाना चाहती हैं।

 

कपिल के इस रिएक्शन पर लोग काफी हंसने लगते हैं। बाद फिर परिणीति कहती हैं कि, देखो सब सेफ है। मैं करीना कपूर को पहले ही बता चुकी हूं कि सैफ से मैं बहुत प्यार करती हूं। उन्होंने भी ओके बोल दिया है। हमारा बस दूर से प्यार है। इस बात पर कपिल कहते हैं कि हमसे दूर वाला ही कर लो। अगले जन्म में सैफ अली खान बनना है। वहीं सिद्धार्थ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर उनको रियल लाइफ में किसी को उठाना पड़े तो वह सैफ अली और करीना के बेटे तैमूर अली खान को उठाना चाहेंगे। सिर्फ एक दिन के लिए फिर उसे वापस कर देंगे।