The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टीवी पर काफी पॉपुलर शो है। कॉमेडी किंग कपिल और उनकी टीम दर्शकों को हंसाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है। कपिल के इस शो का फैंस हर शनिवार रविवार खासतौर पर इंतजार करते हैं। द कपिल शर्मा शो को इस बार बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसी वजह से जब शो का पहला एपिसोड शूट किया गया था तो इसमें खुद सलमान खान अपने दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान के साथ आए थे।इतना ही नहीं खान बंधुंओं के साथ उनके पिता सलीम खान भी पहले गेस्ट बनकर नजर आए थे।

इस दौरान ‘शोले’ जैसी फिल्म के लेखक और सलमान के पिता सलीम खान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था। द कपिल शर्मा शो के दौरान सलीम खान ने सलमान के बचपन की कई बातों की पोल खोली, इसी सिलसिले में एक किस्से का जिक्र करते हुए सलीम साहब ने बताया कि जिन दिनों सलमान, सोहेल और अरबाज छोटे थे उन दिनों हमारे घर एक गणेश नाम का आदमी आता था। लेकिन मैं ये देख कर बहुत हैरान था कि मैं काम से लौटता था तो मुझे इन तीनों में से कोई नहीं पूछता था और गणेश को देखते ही ये उसे चाय, कॉफी, के साथ उसकी खातिरदारी करना शुरू कर देते थे।

इसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने फैसला कर लिया कि ये पता लगा कर ही रहूंगा कि आखिर ये गणेश है क्या चीज जिसे मेरे ही घर में मुझसे ज्यादा इज्जत मिलती है। सलीम खान ने बताया कि जब मैंने पता लगाया तब मुझे मालूम चला कि वो इन लोगों के लिए एक्जाम पेपर लीक कर के देता था इसलिए उसकी इतनी तीमारदारी होती थी। पिता की ये बात सुनकर सलमान खान जोर से हंसने लगे और उन्होंने कहा कि ये मैं किया करता था।

इसके अलावा भी सलीम खान ने कई पुरानें किस्से सुनाए, जिन्हें सुनकर सोहेल खान ने हंसते हुए कहा लगता है आज हमारे बचपन की सारी पोल खुल जाएंगी कुछ बाकी नहीं रहेगा।