The Kapil Sharma Show में इस हफ्ते ‘टीवी क्वीन’ एकता कपूर अपने पिता और मशहूर अभिनेता जितेंद्र के साथ दिवाली का धमाल मचाने आ रहीं हैं। दिवाली के मद्देनज़र ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट को फूलों और लाइट्स से सजाया गया है जो काफी खूबसूरत लग रहा है। शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें एकता कपूर जितेंद्र के साथ शो में दिख रहीं हैं। एकता कपूर को शो के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक दिवाली गिफ्ट भी देते हैं जिसे देखकर वो चौंक जातीं हैं। कृष्णा धर्मेंद्र के किरदार में सनी देओल बने कीकू शारदा के साथ मिलकर नागिन डांस भी करते दिखे हैं।
कृष्णा एकता को बहुत सी नागिन गिफ्ट करते हैं जिस पर सभी की हंसी छुट जाती है। वो एकता कपूर से कहते हैं, ‘मैं गिफ्ट देना चाहता हूं एकता जी को।’ कृष्णा जब नकली नागिन निकालते हैं तो सभी चौंक जाते हैं और कीकू शारदा उनसे पूछते हैं कि वो क्या कर रहे हैं जिसके जवाब में कृष्णा कहते हैं, ‘ये फार्म हाउस पर स्ट्रगल करते रहते हैं। मैंने कहा एकता जी से मिलो, तुम्हारा करियर बना देंगी।’
उनकी इस बात पर एकता जितेंद्र समेत कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की हंसी छुट जाती है। एक और प्रोमो में कपिल शर्मा जितेंद्र से पूछते नज़र आए हैं, ‘जीतू सर, एकता इतनी क्रिएटिव हैं, टीवी की क्वीन कहा जाता है इन्हें। जब बच्ची थीं ये तो स्कूल जाने के लिए भी ड्रामा क्रिएट करतीं थीं…खुद की स्टोरी सुना सुना कर?’
जवाब में जितेंद्र कहते हैं, ‘बिल्डिंग की टेरेस पर मुझे बुलाया गया कि आज ये लोग रामायण पर शो कर रहे हैं। मैं ड्रामा देखने गया कि भाई एकता एक्टर बन रही है। मैंने कहा एकता कहां है? ये तो कहती है पापा…रावण…रावण।’
शो में सुमोना चक्रवर्ती जितेंद्र और एकता के लिए दो कुल्हड़ लेकर आतीं हैं और जितेंद्र, एकता से पूछतीं हैं कि वो कैसे हैं? कपिल शर्मा उनकी इस बात पर कहते हैं, ‘अभी कह रही है आप दोनों कैसे हैं? थोड़ी देर बाद कहेगी, आपके पास कुछ पैसे हैं?’ कपिल आगे कहते हैं, ‘ये बता तीन कुल्हड़ लेकर क्यों आई है? सुमोना कहतीं हैं कि कुल्हड़ तो दो ही हैं जिस पर कपिल उनकी टांग खींचने के अंदाज़ में कहते हैं, ‘और मुंह कौन गिनेगा?’