The Kapil Sharma Show : टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। कपिल और उनकी टीम दर्शकों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। हाल ही में कपिल के शो में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने शिरकत की थी। इस दौरान कपिल शर्मा ने कुमार विश्वास के साथ जमकर मस्ती की। शो के दौरान कपिल कुमार विश्वास से मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, ‘अभी कुछ दिनों पहले यहां परेश रावल साहब आए थे जो बीजेपी से हैं, कांग्रेस यानी नवजोत सिंह सी तो यहां रहते ही हैं। आज आप(आम आदमी पार्टी) आए हैं। आज मैं ये कह सकता हूं कि मेरा सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों के साथ उठना बैठना है।’ कपिल के इतना कहते है दर्शकों समेत कुमार विश्वास जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

कपिल यहीं नही रुकते और कुमार विश्वास से सवाल पूछते हुए कहते हैं, ‘कुमार भाई आपकी कविता में राजनीतिक व्यंग्य काफी रहता है तो क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप स्टेज पर गए हों परफॉर्म करने लेकिन जब आपने देखा हो कि सामने दूसरी पार्टी के नेता बैठे हों तो आपने फटाफट अपनी कविता बदल ली हो। ऐसा कभी हुआ है आपके साथ।’ कपिल की बात सुनकर कुमार विश्वास हंस पड़ते हैं और जवाब देते हुए कहते हैं, ‘नहीं ऐसा कभी नहीं हुआ मैंने कभी भी अपनी कविता नहीं बदली लेकिन अगर मैंने पढ़ भी दिया है ऐसा कुछ जिसमें कोई गड़बड़ है तो फिर मैंने मंच पर सबसे पहले उस जगह को देखा जहां से मैं सुविधापूर्वक भाग सकूं।’

गौरतलब है कि कपिल के शो में कुमार विश्वास और राहत इंदौरी साहब ने एकसाथ शिरकत की थी। इस एपिसोड में दोनों की जुगलबंदी ने दर्शकों को खूब इंटरटेन किया वहीं दूसरी तरफ कपिल ने भी दोनों की टांग खिचाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। कपिल के अलावा उनकी टीम मेम्बर्स ने भी दर्शकों को जी खोलकर हंसाया। बता दें कि द कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिलहाल कैंसिल कर दी गई है। देशभर में फैले कोरोना वायरस के डर के चलते शो से जुड़े सभी लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई है। शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन प्रभाकर ने बताया कि फिलहाल सुरक्षा के चलते शूट को कैंसिल कर दिया गया है और जैसे ही माहौल बेहतर होता है वैसे ही शो की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी जाएगी।

वहीं कपिल ने भी एक वीडियो जारी करके कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा था कि इस मुश्किल की घड़ी का सामना हमें मिलकर करना होगा। हम आपस में मिलकर ही इस जंग को जीत सकते हैं। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक अगर आवश्यक न हो तो घर से न निकले वहीं साफ सफाई का अच्छे से ध्यान रखने के साथ ही अपने हाथों को बार-बार धोएं।