The Kapil Sharma Show: लोगों के दिलों में जगह बना चुकी द कपिल शर्मा शो अपने हर वीकेंड पर कुछ नया कर हंसाने की कोशिश में लगे रहता है। शो में आने वाले हर किरदार की एक अपनी अलग पंच लाइन और तकिया कलाम होते हैं। सपना मसाज स्पेशलिस्ट है तो चंदू चाय वाला है। भूरी कप्पू को प्यार करती है तो चंदू भूरी को चाहता है। उसके साथ एकबार डेट करना चाहता है तो वहीं रोमांस कर अपना सपना पूरा करना चाहता है। काफी समय से फिराक में लगे चंदू को भूरी से रोमांस करने का इस बार मौका मिल गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि चंदू लुंगी-गमछे और बनिया में भूरी के साथ टिप-टिप बरसा पानी गाने पर रोमांस कर रहा है। भूरी भी कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे में रमे हुए हैं।
"Bhuri aur Chandu ka sensational performance. Kya yeh Chandu ka sapna tha ya sach"? dekhiye kal raat #TheKapilSharmaShow par 9:30 baje.@kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick pic.twitter.com/ktrLMXHUBW
— sonytv (@SonyTV) May 17, 2019
इस दौरान चंदू के साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी कल्पना खुद वह भी नहीं किया होता है। डांस के करते-करते चंदू काफी रोमांटिक हो रहा होता है तभी भूरी पास ही में पड़ी बाल्टी की पानी चंदू के मुंह पर फेंक देती है। इस हादसे से चंदू चौंक जाता है। दरअसल सीन में यह दिखाया गया है कि चंदू सपने में भूरी के साथ रोमांस कर रहा होता है। इस हादसे से उसके सालों से भूरी के साथ रोमांस करने की इच्छा पर एक बार फिर पानी पड़ जाता है। भूरी चंदू के हाथ जल्दी नहीं आने वाली है।
बता दें कि इस वीडियो को सोनी टीवी के ट्विटर से भी शेयर किया गया है। वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘भूरी और चंदू का सेंसेनल परफॉर्मेंस. क्या ये चंदू का सपना था या सच?’ दोनों का यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस समय द कपिल शर्मा शो की टीआरपी काफी अच्छी आ रही है।