The Kapil Sharma Show: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी सीरियल द कपिल शर्मा शो में सेलिब्रिटीज का आना लगा रहता है। शो में ना सिर्फ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आने वाले मेहमानों को हंसाने-गुदगुदाने का काम करते हैं। बल्कि उनके साथ उनकी टीम के सदस्य भी मेहमानों और दर्शकों का पूरा मनोरंजन करते हैं। ऐसे ही शो में एक बार म्यूजिक की दुनिया के जाने-मानें चेहरे आए थे। इस दौरान कपिल ने अपनी सिंगिंग से लेकर कॉमेडी तक का जौहर उनके सामने बिखेरा लेकिन इसके अलावा शो में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले किकू शारदा ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सबको खूब गुदगुदाया बल्कि समां बांध दिया।
बतौर गेस्ट शो में पहुंची म्यूजिक डायरेक्टर सलीम-सुल्येमान के अलावा जानें-मानें सिंगर बेनी दयाल भी पहुंचे थे। इस दौरान बच्चा यादव ने बेनी दयाल से कहा कि, बेनी दयाल क्याा है हमारे बारे में ख्याल। बच्चा यादवा ने जिस चिर-परिचित अपने अंदाज में पूछा उसे सुनकर वहां बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। उसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा से कहा ‘लॉन्ग टाइम नो शी’ जिसे सुनकर कपिल कहते हैं वो शी नहीं ‘लॉन्ग टाइम नो सी’ होता है। जिसके बाद बच्चा नें उनकी इस बात पर पंच मारते हुए कहा बहुत दिन से ‘ही’ बन कर आ रहा हूं इस लिए कहा है ‘लॉन्ग टाइम नो शी’ जिसके बाद शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बच्चा यादव ने म्यूजिक डायरेक्टर सलीम-सुल्येमान की भी टांग खींचते हुए कहा कि आप लोगों ने क्रिकेट के टूर्नामेंट आईपीएल के लिए एक गाना बनाया है, तो बताइए इसकी फिल्म कब रिलीज होगी। इस पर कपिल तपाक से बोल पड़े वो एक क्रिकेट टीम के लिए गाना था फिल्म के लिए नहीं… बच्चा और कपिल की ये नोंकझोंक भरी जुगलबंदी देख कर वहां मौजूद गेस्ट्स और दर्शक ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए।
बता दें पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो की टीआरपी काफी अच्छी चल रही थी। लेकिन देशभर में चल रहे लॉकडाउन के चलते बाकी सभी फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग की तरह इस शो की शूटिंग को भी रोकना पड़ा था। लेकिन टीवी पर इस शो के पुराने और बेस्ट एपिसोड का प्रसारण किया जा रहा है।