कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर वीकेंड शो पर आए मेहमानों की खिंचाई करने से नहीं चूकते। बीच-बीच में वह अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)  को भी लपेटे में ले लेते हैं लेकिन मौका मिलने पर अर्चना भी कपिल की खुलकर खिंचाई करती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बागी 3 का प्रोमोशन करने पहुंचे टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर संग निर्देशक अहमद खान से कपिल काफी फनी सवाल करते नजर आ रहे हैं।

शो पर कपिल बागी 3 के निर्देशक अहमद के साथ टाइगर और श्रद्धा कपू  का कॉमेडियन स्वागत करते हैं। कपिल कहते हैं, पहली बागी जब आई थी टाइगर के 4 पैक थे। बागी 2 में 6 हो गए अब तीसरी बागी में 8 हो गए। देखना पैक पैक करके ये बार बनाएगा। कपिल टाइगर पर लौटते हैं और सवाल करते हैं, बागी 1 में रोमांस ज्यादा थे एक्शन कम, बागी 2 में एक्शन ज्यादा थे और रोमांस कम। तो क्या समझें कि बॉडी बनाने के लिए शुगर के साथ रोमांस भी कम करना पड़ता है?

टाइगर जवाब देते हैं कि बस एक बात का ध्यान देना है कि समय से खाना है समय से सोना है। ये सामान्य सी बात है। कपिल जवाब से मायूस हो जाते हैं और कहते हैं ये काम बहुत मेहनत वाला है। 1, 2 दिन से ज्यादा नहीं हो पाता। हमेशा के लिए क्या करना पड़ेगा? टाइगर इसका जवाब दे पाते उससे पहले अर्चना कहती हैं इसके लिए अनुशासन की जरूरत हैं। कॉमेडियन तुरंत पलटवार करते हुए कहते हैं ये देख लो हम तो साल में 5-6 दिन के लिए चले भी जाते हैं ये तो पिछले 10 साल से यहीं हैं।

कपिल द्वारा ऐसी बात बोलने पर अर्चना पूरन सिंह अगले ही पल कपिल को भी लपेटे में लेती हैं। कपिल अहमद से सवाल करते हैं, जब मैंने पहली फिल्म की थी किस किस को प्यार करूं तो अहमद सर ने कोरियोग्राफ किया था। उसके बाद ये डायरेक्टर बन गए। कपिल अपने अगले सवाल में खुद का मजाक बनाते हुए कहते हैं कि डायरेक्टर बनने का ख्याल पहले ही दिमाग में थे या मेरा डांस देखकर फिल्ड ही छोड़ दिया? इस सवाल पर ठहाके लगाते हुए अहमद कहते हैं कि वास्तव में मेरा उद्देश्य था कि इसके आगे मैं कुछ नहीं कर सकता। फिनिश, रिटायर। तब मैं निर्देशक बन गया।

अहमद के इस सवाल पर अर्चना कपिल के मजे लेते हुए कहती हैं, तूने रिटायर्ड करा दिया अहमद को। कपिल को जैसे इगो पर बात आ जाती है और कहते हैं कि इसको पॉजिटिव क्यों नहीं लेती कि मैंने ही मौका दिया डायरेक्टर बनने का। उसके बाद अर्चना को घेरते हुए कपिल कहते हैं बागी 3 में श्रद्धा बड़ी बड़ी गालियां दी हैं। श्रद्धा आपको ये गालियां पहले से आती थीं या अर्चना जी का कोर्स किया है।