‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस बार वेटरन एक्टर अनुपम खेर शिरकत करने वाले हैं। हाल ही में ‘सोनी टीवी’ ने इसका प्रोमो भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। शो पर अनुपम खेर को देखकर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की उनके साथ की यादें ताजा हो जाती हैं। शो की शूटिंग के दौरान इसकी जज अर्चना पूरन सिंह ने अनुपम खेर के साथ की अपनी कई यादों को दर्शकों से साझा किया। शो पर अर्चना उस समय को याद करती हैं जब वह अनुपम खेर के साथ फिल्म ‘लड़ाई’ की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में अनुपम के साथ उनका एक किस सीन शूट करना था जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था।
उस वाकये के बारे में अर्चना ने बताया कि, ‘जब हम फिल्म ‘लड़ाई’ की शूटिंग कर रहे थे, तब दीपक ने मेरे और अनुपम के बीच एक किसिंग सीक्वेंस की योजना बनाई। जब मुझे यह पता चला तो मैं घबरा गई। क्योंकि मैंने पहले कभी ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन नहीं किया था। मैंने तुरंत दीपक को फोन किया और बताया कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी। और बाद में पता लगा कि दीपक ने उस सीक्वेंस को ही पूरी तरह से हटा दिया था।’
Aa rahe hai @AnupamPKher, karne dher saara hungama. Dekhiye #TheKapilSharmaShow mein, iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @eshagupta2811 pic.twitter.com/YIuOIQ7HG4
— sonytv (@SonyTV) June 10, 2019
उस वाकये को लेकर अर्चना अनुपम खेर से एक सवाल करती हैं कि क्या वह किरन खेर से डर गए थे। इसपर खेर कहते हैं, ‘मुझे किरन से डर नहीं लगा …। लेकिन आप ऐसा करने में सहज नहीं थी, इसलिए मैंने दीपक जी से बात कर इसे पूरी तरह से हटाने का अनुरोध किया।’ अनुपम फिर कपिल की तरफ देखते हुए कहते हैं कि हम देखते हैं कि कपिल इस पर क्या टिप्पणी करते हैं। बता दें कि अनुपम अपनी आने वाली फिल्म ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ के प्रचार के लिए ईशा गुप्ता के साथ शो में शामिल होंगे।