Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: SAB TV पर दिखाया जाने वाला मोस्ट पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) एक बार फिर नया ट्विस्ट लेकर आ रहा है। भिडे और जेठालाल के बीच महाभारत होना तय है। जैसे हर किसी की लाइफ में कुछ तो फेवरेट होता है जिसमें उसकी जान बसती है, ठीक उसी तरह तारक मेहता.. में गोकुल धाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी भिडे (Bhide) की लाइफ में भी उनका स्कूटर बहुत खास है। प्यार से वह उसे सखाराम (Sakharam) बोलते हैं और अब वह चोरी हो गई है। यही नहीं खास ये भी है कि चोर न सिर्फ उनके सखाराम को ले गया है बल्कि साथ ले गया है जेठालाल के बापू जी यानी चंपक चाचा को भी। इधर, दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी को लेकर भी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। पहले जानते हैं कि आज के शो में क्या होने वाला है।
गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी भिडे, चंपक चाचा जी को अपनी स्कूटर पर बैठाकर बीपी मॉनिटर मशीन खरीदवाने ले जाता है। इस बीच वह अपनी स्कूटर को रोड साइड लगाकर छाता खरीदने लगते हैं और मोलभाव भी शुरू हो जाता है। इस बीच चोर मौका पाकर न सिर्फ स्कूटर ले जाता है बल्कि साइड कार में बैठे चंपक चाचा जी को भी ले जाता है।
अब सखाराम जिसे भिडे छोटे भाई की तरह मानते हैं, अचानक गुम हो जाने से बेहद असहाय महसूस करते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें। अब वो जेठालाल को भी फोन नहीं कर सकता क्योंकि बापू जी भी लापता हैं। एक बार ख्याल आता है कि सीधे पुलिस स्टेशन जाए लेकिन फिर रुक जाता है कि पता नहीं इंस्पेक्टर चालू पांडेय क्या प्रतिक्रिया देंगे। भिडे को बापू जी के लिए भी बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि वह बिना चश्मे के हैं और उन्हें दिख भी नहीं रहा होगा। अब आगे क्या हुआ, जेठालाल और गोकुल धाम सोसायटी में इस खबर के बाद क्या हंगामा होता है, ये जानने के लिए आपको सीरियल देखना होगा। इसी तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से जुड़ी हर जानकारी पहले ही पाने के लिए आप हमारे साथ लगातार बने रहिए।
आपको बता दें कि इधर, ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि दयाबेन यानी दिशा वकानी की शो में दोबारा एंट्री को लेकर कहानी प्लॉट किया जा रहा है। इस बार जेठालाल की बीमारी हो सकती है दयाबेन की वापसी की वजह। हालांकि अभी सुगबुगाहट सिर्फ एक सीरियल को लेकर है जिसमें दयाबेन अपने पति जेठालाल से वीडियो कॉल पर बात करते दिखेंगी। वहीं बागा भी लोगों को अपने सपने के बारे में बताता है जिसमें उसने देखा कि जेठालाल काफी बीमार होने वाले हैं।