Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी उम्र के लोगों का पसंदीदा कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठा लाल बबीता को कितना चाहते हैं ये बात शो के फैंस से छुपी नहीं है। बबीता के सामने टप्पू के पापा अपनी छवि एक दम सीधे और सिंपल व्यक्ति की रखते हैं वैसे शो में जेठा लाल का कैरेक्टर है भी सीधा साध लेकिन कभी-कभी उनको गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद वो रोके नहीं रुकता है। शो में एक बार दिखाया गया था कि बागा जेठा लाल को किसी वजह से गोदाम में नहीं जाने देना चाह रहा था।
जिस वजह से बागा ने सुबह ही जेठा लाल को फोन कर के कुछ काम बता दिए थे। ताकि जेठा लाल जल्दी दुकान ना आ सके लेकिन जेठा लाल बागा की बातों में आकर सब जगह जाता है लेकिन जब उसे पता चलता है कि कोई काम तो था ही नहीं तब जेठा लाल दुकान पर आकर बागा पर तमतमाने लगता है। वो बागा से कहता है कि सच बता क्या बात है तू मुझे सुबह से क्यों घुमाए जा रहा है यहां-वहां, जेठा लाल के इन सवालों का जब बागा जवाब नहीं दे पाता तो जेठा लाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो बागा को थप्पड़ मारने के लिए बड़ता है।
जब जेठा लाल बागा को डांट रहा होता है, उसी वक्त उनकी दुकान में बबीता की एंट्री होती है। जैसे ही जेठा लाल बबीता को देखते हैं उनका सारा गुस्सा छूमंतर हो जाता है और वो मुस्कुराने लगता है। इसके बाद वो बागा से बबीता के लिए कुछ ठंडा गरम लाने के लिए कहता है। बबीता की स्माइल पर मरने वाले जेठा लाल को शांत देख कर बागा राहत की सांस लेता है।
जेठा लाल बबीता से पूछता है बताइए आपकी क्या सेवा की जाए जिसके बाद बबीता जेठा लाल से कहती है कि वो अय्यर के लिए एक लैपटॉप खरीदना चाहती है। बबीता की मदद करने को हमेशा तैयार रहने वाले जेठा लाल कहता है आप चिंता मत करिए मैं अपनी पहचान की दुकान से आपको अच्छा लैपटॉप दिलवा दूंगा। ये सुनकर बबीता जेठा लाल का शुक्रिया अदा कर के चली जाती हैं।
