Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हंगामें, जेठा लाल और गोकुलधाम सोसायटी एक दूसरे के पर्याय हैं, क्योंकि जेठा लाल की जिंदगी में और गोकुलधाम सोसायटी में कुछ भी बिना हंगामों के नहीं होता है। इस बार होली के सेलिब्रेशन की तैयारियों के लिए क्लब हाउस में मीटिंग रखी गई थी जहां जेठा लाल हमेंशा की तरह लेट हो पहुंचे जिसके बाद अय्यर और पोपट लाल ने जेठा लाल की लेट लतीफी की वजह से उन्हें सोसायटी मीटिंग से बैन करने की बात कहते हैं। इसके बाद जेठा लाल वहां पहुंच कर सबके साथ होली खेल कर माहौल को हल्का बना देते हैं और फिर सब ठीक हो जाता है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की होलिका दहन के दिन शो में सिंगर नीलेश ठक्कर और अर्पिता ठक्कर होली के रल भरे गीतों को गा कर होली के माहौल में चार चांद गा देंगे। वहीं गोकुलधम सोसायटी में इस बार होली अलग ढंग से मनाई जाएगी जिसको लेकर टप्पू सेना ने पूरी तैयारी कर ली हैं। दरअसल टप्पू सेना सभी गोकुलधाम वासियों को होली का एक चैलेंज देगी जो ये चैंलेंज पूरा कर लेगा उसे टप्पू सेना की तरफ से एक आकर्षक गिफ्ट दिया जाएगा।

लेकिन जैसा सभी जानते हैं कि टप्पू सेना का कोई भी चैलेंज पूरा करना किसी भी गोकुलधाम वासी के लिए आसान नहीं होता है। तो ऐसे में होली के इस सेलिब्रेशन में टप्पू सेना का शिकार कौन-कौन होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। वहीं टप्पू के सेना के होली को लेकर किए जा रहे खास आयोजन के पहले शिकार उनके फेवरेट पोपट लाल अंकल होने वाले हैं। शो में दुनिया का आठवां अजूबा कही जाने वाली गोकुलधाम सोसायटी में सबकुछ मजेदार तरीके से ही होता है।

वहीं इससे पहले शो में एक नई एक्ट्रेस आने के हिंट मिले थे। जहां बागा जेठा लाल से कहता है कि बाबरी लंदन अपना मेकओवर करने गई हैं। जिसके बाद जेठा लाल पूछता है वो क्या होता है तो बागा बताता है मेकओवर में चेहरे की रंगत बदल जाती है।