Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस बेहद पसंद करते हैं। शो की कहानी जेठालाल के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। जेठालाल पर आए दिन कोई न कोई मुसीबत आती रहती है। इस बार जेठालाल के साथ कुछ ऐसा होता है जिसके चलते उसे अपने पिता चंपक लाल के गुस्से का सामना करना पड़ता है।
तारक मेहता के पुराने एपिसोड में दिखाया गया था कि एक बार जेठालाल की वजह से उसकी पत्नी दया को घर छोड़कर जाना पड़ता है। जैसे ही ये बात चंपकलाल को पता चलती है वो गुस्से से लाल हो जाते हैं और अपने बेटे जेठालाल को घर से बाहर निकाल देते हैं। घर से बेघर होने के बाद जेठालाल सोसाइटी के बाहर तंबू लगाकर रहने को मजबूर हो जाता है क्योंकि चंपकलाल सोसाइटी वालों को इस बात की चेतावनी देते हैं कि कोई भी जेठा को अपने घर में नही रहने देगा।
बता दें कि जेठालाल बबिता के भाई के लिए स्पेशल फोन लाता है। ये फोन जेठालाल को बड़ी ही दिक्कतों का सामना करने के बाद मिलता है। जेठालाल पत्नी दया से कहता है कि जब अय्यर भाई फोन को लेने आएं तो तुम फोन उन्हें दे देना। अय्यर, जेठालाल के घर फोन लेने आता है लेकिन वहां उसे पता चलता है कि फोन गायब है। दया, जेठालाल को फोन के खो जाने की बात बताती है। जेठालाल का शक दया के भाई सुंदर पर जाता है और वो दया से कहता है कि कहीं तुम्हारा भाई सुंदर तो फोन लेकर नही चला गया क्योंकि उसे वो फोन बेहद पसंद आया था।
जेठालाल के मुंह से भाई के बारे में ऐसा विचार सुन दया गुस्सा हो जाती है और कसम खाती है कि अगर उसके भाई ने फोन लिया होगा तो वो उससे रिश्ता तोड़ देगी लेकिन अगर ऐसा नही हुआ तो फिर वो हमेशा हमेशा के लिए जेठालाल को छोड़ देगी। बस इसी बात को लेकर जेठालाल परेशान होता है और इसी परेशानी में वो सपना देख रहा होता है कि दया ने घर छोड़ दिया है जिसके चलते उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया है।