Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में सभी कैरेक्टर्स एक से बढ़कर एक हैं। लेकिन जेठा लाल का बबीता के लिए प्यार अलग ही नजर आता है। एक बार शो में कुछ ऐसा हुआ था जो शायद अय्यर को पसंद ना आया हो लेकिन जेठा लाल को बहुत पसंद आया था। दरअसल एक बार सभी गोकुलधाम वासियों को हांगकांग डिसनी जाने का मौका मिला था। इस दौरान अय्यर अपने ऑफिस की वजह से हांगकांग की ट्रिप मिस कर देते हैं। लेकिन जेठा लाल बबीता को अय्यर के बिना ही हांगकांग डिसनी जाने के लिए मना लेते हैं।

दरअसल इस एपिसोड में गोकुलधाम के बच्चों के साथ सभी सोसायटी वाले हांगकांग जाने का प्लान बनाते हैं। इस दौरान अय्यर और बबीता को भी जेठा लाल हांगकांग की ट्रिप के लिए मना लेते हैं। लेकिन अय्यर ऑफिस के काम में इस कदर फंस जाते हैं कि वो हांगकांग की फ्लाइट के टाइम पर एयरपोर्ट पहुंच नहीं पाते जिसके बाद उनकी फ्लाइट छूट जाती है। इधर एयरपोर्ट पर अय्यर का इंतजार कर रहे सभी गोकुलधाम वासी और जेठा लाल, बबीता से कहते हैं कि आप चलिए अय्यर नहीं आ पाएंगे, इस पर बबीता पहले ना करती कर देती हैं।

लेकिन अंत में जेठा लाल के जिद करने पर बबीता जाने को तैयार हो जाती हैं। वहीं अय्यर भी फोन कर के बबीता से कहता है कि तुम सबके साथ हांगकांग चली जाओ, हम फिर कभी साथ में चलेंगे। सब के बार- बार जिद करने की वजह से बबीता गोकुलधाम वासियों के साथ हांगकांग डिसनी जाने को राजी हो जाती हैं, क्योंकि डिसनी बबीता की पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन है। इस दौरान जेठा लाल बबीता का हांगकांग में खास ख्याल रखने की बात कहते हैं और उन्हें अय्यर की कमी ना मेहसूस होने देने का भरोसा दिलाते हैं।

जिस के बाद जेठा लाल अपनी जान से प्यारी बबीता को हांगकांग डिसनी की सैर कराते हैं। इतना ही नहीं जेठा लाल और सभी गोकुलधाम वासी हांगकांग डिसनी में बबीता का खास ख्याल रखते हैं। वहीं बबीता भी सबका शुक्रिया करते हुए हांगकांग की ट्रिप को सभी के साथ खूब एंजॉय करती हैं।