‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इसकी जानकारी शो में कोमल हाथी का किरदार निभाने वाली उनकी को- स्टार अंबिका रंजनकार ने दी है। अंबिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर फैन्स को सचेत किया कि जेनिफर का अकाउंट हैक हो गया है और उन्हें किसी तरह का मैसेज आता है उनके अकाउंट से तो वो इग्नोर करें।

अंबिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘जेनिफर (रोशन) का अकाउंट हैक हो गया है। वो रिपोर्ट करके इसे ठीक कराने की पूरी कोशिश कर रही हैं।’ उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जेनिफर का अकाउंट हैक हो गया है। अगर आपको कोई मैसेज या कोई रिप्लाई आता है उनकी तरफ से तो कृप्या उसे इग्नोर करें। जेनिफर अपने अकाउंट के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। मैं उनके फैन्स से कहना चाहूंगी कि वो धीरज रखें और प्रार्थना करें कि उन्हें सफलतापूर्वक वापस अपना अकाउंट मिल जाए।’

उनके इस पोस्ट के बाद फैन्स कमेंट कर उनके अकाउंट वापस मिलने की दुआ कर रहे हैं। खोखर नामक यूज़र ने लिखा, ‘मैं उनका अकाउंट खोलने की कोशिश कर सकता हूं अगर आपको मेरी ज़रूरत हो तो।’ मेघा चौहान लिखती हैं, ‘नया अकाउंट आते ही बताना।’

 

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 12 सालों से चला आ रहा है और आज भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। यह ‘याहू एनुअल लिस्ट ऑफ़ 2020′ में सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाले टेलीविजन शो बना है। इसी बीच इसके आने वाले एपिसोड में टपू सेना दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाला है। लेटेस्ट एपिसोड में गोली और टपू के बीच टेबल टेनिस का मुकाबला होता है।

गोली हारने ही वाला होता है कि सोनू कहती है- जो हारेगा, वो सबको पार्टी देगा। खाने की बात सुनकर गोली जोश में आ जाता है और गेम जीत जाता है। लेकिन वो बाहर खाने जा नहीं पाते और रात तो गोली पिज़्ज़ा खाने के सपने देखता है और डांस करने लगता है। उसके पैरेंट्स उसे उठाकर कहते हैं कि तुम सपना देख रहे हो, सो जाओ।