‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेठालाल के पिता चंपकलाल (बापू जी) का किरदार अमित भट्ट निभाते हैं। शो में चश्मा लगाए हुए और धोती पहने हुए बापू जी के किरदार में अमित ने सभी दर्शकों का दिल जीता है। शो में बापू जी अक्सर अपने बेटे को सभी काम ढंग से करने के लिए डांटते रहते हैं और वो खुद भी अपना काम समय पर करते हैं। निज़ी ज़िंदगी में भी अमित बिलकुल वैसे ही हैं।

स्ट्रिक्ट है लाइफस्टाइल – अमित भट्ट निजी ज़िंदगी में भी बहुत स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल का पालन करते हैं। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वास्तविक ज़िंदगी में भी वो बिल्कुल बापू जी जैसे ही हैं। अमित भट्ट कहते हैं कि वो जिन्हें कम जानते हैं, उनसे ज़्यादा खुलकर बात नहीं कर पाते। उन्होंने बताया, ‘ कहीं न कहीं 70 पर्सेंट तक चंपकलाल जैसी ही मेरी लाइफ है। मैं बहुत डिसिप्लिन में रहता हूं, समय का पाबंद हूं, झूठ बोलना मुझे पसंद नहीं है और वैसे लोगों से मैं दूर ही रहता हूं। मैं जिसको जानता हूं, उससे बहुत बात करता हूं, जिसे नहीं जानता उसके साथ बहुत रिज़र्व रहता हूं।’

फोन पर नहीं करते ज़्यादा बातें, सब कामों का समय है निर्धारित- अमित भट्ट को फोन पर लंबी बातचीत करना पसंद नहीं है। वो कहते हैं, ‘मैं फोन पर ज़्यादा बात नहीं कर सकता चाहे कोई भी हो। लंबी बातें मैं किसी से कर ही नहीं सकता। मेरे खाने का समय, सोने का समय सब निर्धारित रहता है। रात को मैं अधिकतम 10:30 बजे तक सो जाता हूं।’ अमित भट्ट बताते हैं कि चाहे शूटिंग हो या न हो, वो रोजाना सुबह 5 बजे उठ जाते हैं।

खुद करते हैं अपने घर का इंटीरियर डेकोरेशन- अमित भट्ट बताते हैं कि उन्हें अपना घर, घर जैसा चाहिए था किसी फाइव स्टार होटल जैसा नहीं इसलिए उन्होंने अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग खुद ही कर दी। वो कहते हैं, ‘घर के इंटीरियर डेकोरेशन के पीछे मकसद यही था कि मैं अपने कॉन्सेप्ट और अपने हिसाब से बना पाऊं। इंटीरियर डिजाइनर्स बहुत दूर की सोचते हैं, बहुत अच्छे- अच्छे घर डिजाइन करते हैं वो लोग। लेकिन मेरा सोचना था, मैं घर ऐसा बनाऊं कि जब घर में आऊं तो लगे कि घर में आया हूं, किसी फाइव स्टार होटल में नहीं आया हूं।’