बिग बॉस के घर में एक बार फिर घमासान मच गया है। घर में नई कप्तान बनी सुरभि पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। दरअसल सुरभि को तीन घरवालों के नाम लेने थे जिन्हें कालकोठरी में बंद किया जाना था। सुरभि ने मेघा का नाम लिया और इसके पीछे तर्क ये था कि उन्होंने घर में दीपक के साथ काफी बदतमीज़ी की थी वही दीपक का व्यवहार भी मेघा के साथ अशोभनीय था। माना जा रहा था कि सुरभि, दीपक और मेघा दोनों को जेल में भेजेगी लेकिन सुरभि ने पक्षपात करते हुए केवल मेघा को कालकोठरी में भेजा और इसके अलावा उन्होंने जसलीन को भी जेल में डाल दिया।

जसलीन को कालकोठरी में भेजने के फैसले का घरवालों ने विरोध किया। वहीं जसलीन ने सुरभि को कहा कि आप घर में बड़ी आदर्शवादी बनती थी कि आप सही को सही और गलत को गलत कहती हैं लेकिन जब आपके हाथ में पावर आई तो आपने भी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया है। सुरभि कहती है कि मेरे फैसले से आप खुश ही हो, ये मेरे लिए मायने नही रखता है। जसलीन जेल में जाने के बाद रोने लगती हैं और कहती हैं कि ये बेहद अनफेयर है क्योंकि उनकी जगह दीपक को कालकोठऱी में होना चाहिए था। वहीं मेघा कहती हैं कि लोग सब देख रहे हैं और सबके सामने इन लोगों की असलियत सामने आ जाएगी। जसलीन इस दौरान बेहद हताश दिखती हैं और फूट फूट कर रो रही हैं।

इसके बाद दीपिका ने सुरभि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि आप अपने आपको बेहद इंसाफपरस्त कहती हैं और हमेशा अपने बारे में कहती हैं कि आपने गेम को फेयर तरीके से खेला है लेकिन आज आपने जो किया है उससे साफ हो जाता है कि आप भी पक्षपात कर रही है और उम्मीद है आप आगे से ऐसा क्लेम नहीं करेंगी। वही वीडियो के अंत में सुरभि साफ कहती हैं कि वे डंके की चोट पर अपनी कप्तानी का फायदा उठा रही हैं।

PHOTOS: यहां देखिए बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट का हॉट रोमांस वाला मूड