Super Dancer Chapter 3: डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में इस शो का तीसरा सीजन नए नए हुनरबाजों के साथ टीवी स्क्रीन पर आ पहुंचा है। शो के एक कंटेस्टेंट के ऑडिशन के दौरान एक फैन शिल्पा के पास जा पहुंचा। फैन ने बड़े ही मदमस्त अंदाज में शिल्पा की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। वहीं फैन शिल्पा की कुछ आदतों और फिल्म के नाम को मिक्स कर एक्ट्रेस के सामने अपनी शायरी पेश करने लगा।

इस दौरान फैन ने शिल्पा के आगे शायरी पेश करते हुए कहा ‘तेरा संडे बिंच पर खाना, तेरा पप्पी फेस बनाना..तेरा मेरी धड़कन में बस जाना… नहीं भूलूंगा मैं…जब तक है जान, जब तक है जान, जब तक है जान’। फैन के इस तरह से शायरी करने पर जज शिल्पा ने भी फनी अंदाज में रिएक्ट करना शुरू कर दिया। शिल्पा भी कभी पप्पी फेस बनाने लगीं तो कभी ‘धड़क’ का नाम सुन जोर-जोर से हंसने लगीं। देखें ये वीडियो:-

इससे पहले भी शो में एक ऐसा ही शिल्पा शेट्टी का फैन सामने आया था, फैन ने शिल्पा से हाथ मिलाने की दरख्वासत की थी। वहीं शिल्पा ने भी उसकी इस ख्वाहिश को पूरा करना चाहा। दरअसल, जहां शो की एक कंटेस्टेंट ने इन तीनों जज को अपने डांस का जलवा दिखाया। वहीं एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उनके पिता शिल्पा शेट्टी के बहुत बड़े फैन हैं।

ऐसे में कंटेस्टेंट ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि उनके पिता शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को बहुत पसंद करते हैं और उनके फैन हैं। ऐसे में वह उनसे हाथ मिलाना चाहते हैं। शिल्पा शेट्टी, अनुराग और गीता दोनों के साथ बैठी थीं। इसके बाद कंटेस्टेंट के पिता शिल्पा से हाथ मिलाने आगे आए।

एक बार शिल्पा ने अपना हाथ आगे क्या बढ़ाया, कंटेस्टेंट के पिता ने शिल्पा का हाथ झट से पकड़ लिया। इसके बाद शिल्पा का हाथ कंटेस्टेंट के पिता ने छोड़ा ही नहीं। यह देख सभी जोर-जोर से हंसने लगे।