Super Dancer Chapter 2 Finale: टेलीविजन के मशहूर डांस रिएलिटी शो “सुपर डांसर चैप्टर-2” का फिनाले एपिसोड शनिवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो कंटेस्टेंट आकाश थापा, विशाल शर्मा, रितिक दिवाकर और वैष्णवी प्रजापति में से कोई एक “डांस का कल” बनेगा। सभी दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए आपको अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है वोट करने का तरीका और किस तरह आप टेलीविजन के नहीं होने पर भी अपना पसंदीदा शो देख सकते हैं। तो अपना पसंदीदा शो देखने और अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा।
वोटिंग का तरीका- तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि किस तरह आप अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को वोट करके जिता सकते हैं। इसका तरीका बेहद ही आसान है। आपको करना सिर्फ इतना सा है कि अपने स्मार्टफोन पर आपको “सोनी लिव” एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। यदि आप एंड्रायड यूजर हैं तो आपको “गूगल प्ले स्टोर” से यह एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और यदि आप आई फोन यूजर हैं तो आप “ऐप स्टोर” से यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद आपको खुद को ऐप पर रजिस्टर करना होगा और फिर आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं।
बिना टीवी के ऐसे देखें शो- यदि आप कहीं बाहर हैं और आपके पास टीवी उपलब्ध नहीं है तो फिक्र न करें क्योंकि आप बिना टीवी के भी यह शो बड़ी आसानी से देख सकते हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ जियो यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। जियो यूजर्स अपने फोन में जियो टीवी एप्लीकेश इंस्टॉल करें और खुद को एप्लीकेश पर रजिस्टर करें। इसके बाद आपको कैटेगरी में जाकर Entertainment पर क्लिक करना होगा और इसके बाद Sony Entertainment TV पर क्लिक करना होगा। लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। यदि आप जियो यूजर नहीं है तो भी आप फिनाले एपिसोड देख सकते हैं लेकिन यह आपको एक दिन बाद देखने को मिलेगा। सोनी लिव एप्लीकेशन पर यह शो एक दिन बाद उपलब्ध कराया जाएगा।
