डांसर कोरियोग्राफर और Super Dancer Chapter 4 की जज गीता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाए दिखीं थीं। देखते ही देखते उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं थीं और उनकी शादी को लेकर अफवाहें शुरू हो गईं। लोगों ने कहना शुरू किया कि गीता कपूर ने शादी रचा ली है और फैंस उन्हें बधाई भी देने लगे। हालांकि अब गीता कपूर ने शादी की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुपर डांसर की जज ने यह स्पष्ट किया है कि उनकी शादी की खबरें झूठी हैं और अपनी फेवरेट अभिनेत्री रेखा को डेडीकेट करने के लिए उन्होंने मांग में सिंदूर लगाया है।

आज तक से बातचीत में गीता कपूर ने यह बताया कि उनकी मां को गुजरे अभी कुछ दिन ही हुए हैं, ऐसे में वो शादी कैसे कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘शादी का इतना बड़ा फैसला मैं चुपचाप नहीं कर सकती। मेरी मां को गुजरे सिर्फ चार महीने ही हुए हैं। इसलिए सबको बता दूं, शादी नहीं हुई है मेरी।’

उन्होंने आगे बताया, ‘दरअसल सुपर डांसर चैप्टर 4 के अगले एपिसोड में हम बॉलीवुड क्वीन स्पेशल शूट कर रहे थे तो मेरी आइडियल और फेवरेट रेखा जी को बस मेरी तरफ से छोटी सी एक भेंट है। वो सिंदूर लगाती हैं इसलिए मैंने भी लगा लिया। अगर मेरी शादी होगी तो मैं इसे बिल्कुल नहीं छिपाऊंगी। इतनी खुशी की बात जरूर शेयर करती।’

 

 

गीता कपूर ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने सिंदूर लगाया है बल्कि वो हर सोमवार को पूजा के बाद सिंदूर लगाती हैं। वहीं गीता कपूर की तस्वीरों की बात करें तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो भारतीय परिधान में सजी हैं और काफी खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों की शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अब वो शूटिंग के लिए तैयार हैं।

 

सिंदूर लगी तस्वीरें देख फैंस असमंजस में पड़ गए और गीता कपूर से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछने लगे। इंफिनिटी बुक नाम से एक यूजर ने पूछा, ‘मां (गीता कपूर को लोग प्यार से गीता मां कहते हैं) की मांग ने सिंदूर.. मां की शादी कब हुई।’

 

तृप्ति नाम से एक यूजर ने गीता से सवाल किया, ‘सिंदूर किसके नाम का गीतू मां?’ असित नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘आपने सिंदूर किस लिए लगाया है मैम, अभी तक तो आपकी शादी नहीं हुई है न मैम?’