पांच साल बाद एक बार फिर सनी लियोनी बिग बॉस के घर में नजर आई। सनी बिग बॉस 5 से काफी मशहूर हुई थीं। इस शो की वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम मिला। घर में पहुंची सनी ने दोनों टीमों को पोल डांस का टास्क दिया। कौन सी टीम इस पोल डांस में जीती ये तो अभी सामने नहीं आया है। बिग बॉस 5 में भी सनी ने पोल डांस किया था। बिग बॉस के दर्शकों की यादों में वो आज तक बसा हुआ है। सनी इससे पहले अपनी ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी दे चुकी है बिग बॉस के घर में अपनी पांचवीं एनिवर्सरी मनाने वो फिर बिग बॉस के घर जा रही है। इससे पहले शनिवार के वार में इस हफ्ते करण मेहरा घर से बाहर किए जा चुके हैं। मेहरा बाहर होने वाले पहले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हैं। करण के अलावा लोकेश को भी इस हफ्ते घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
An entire team to be nominated tonight as Judge @sunnyleone announces the Viral #Video War on #BB10! https://t.co/0lUmKTLyJp
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 21, 2016
सूत्र के हवाले से डीएनए की खबर के अनुसार हाल ही में आई एक रिपोर्ट यह है कि करण को घर से बाहर करने की प्लानिंग पहले से ही की गई थी। खबर है कि दर्शकों ने नहीं बल्कि मेहरा के एलिमिनेशन के पीछे बिग बॉस के प्रोड्यूसर और चैनल के बॉसिस का हाथ है। उन्होंने करण को घर से निकालने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी। मेहरा टीवी पर काफी मशहूर हैं और इसी वजह से उन्हें ढेर सारे वोट मिले हैं। वो एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल नहीं थे। उनकी तुलना में मोना लीसा और राहुल को कम वोट मिले हैं। एक्टर का थोड़ा बोरिंग होने की वजह से शो की क्रिएटिव टीम ने उन्हें इस हफ्ते घर से बाहर करने का फैसला लिया। इस साल मेकर्स ने जो दिखता है वो बिकता है वाली बात को गंभीरता से लेने का फैसला किया है।
Happening now !!! @BiggBoss ? pic.twitter.com/i2LjMHeaxM
— Sunny Leone (@SunnyLeone) November 21, 2016
.@gauravchopraa & @rahuldevrising get cozy, #OmSwami gets kicked by @Rohan4747 as a part of Viral #Video War#BB10 https://t.co/VEwDOBbj0E
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 21, 2016
