कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से दिसंबर महीने में शादी की। इस शादी में सबकी निगाहें कपिल-गिन्नी के अलावा सुनील ग्रोवर पर भी थीं कि बीते वक्त जो कुछ ग्रोवर और कपिल के बीच हुआ उसे भुला कर सुनील ग्रोवर शादी में शरीक होंगे या नहीं! ऐसे में ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कपिल शर्मा के रिसेप्शन में शामिल होंगे। हालांकि ग्रोवर कपिल के रिसेप्शन में भी नहीं आए थे। ऐसे में सुनील ग्रोवर ने ट्विटर से एक पोस्ट कर कपिल को शादी की खूब सारी बधाइयां दी थीं।
सुनील ग्रोवर ने अपने ट्वीट पर कपिल को शादी की मुबारकबाद देते हुए कहा,’कपिल शर्मा और गिन्नी को शादी की ढेरों शुभकामनाएं। आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशियों से भरी हों। भगवान आपको बहुत सारी खुशियां एक साथ दे।’ सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को 13 दिसंबर 2018 को ट्वीट किया था। वहीं कपिल ने 3 दिसंबर 2019 को सुनील के ट्वीट का रिप्लाई किया।
कपिल ने सुनील को जवाब देते हुए कह डाला कि उन्होंने सुनील को बहुत मिस किया। कपिल ने लिखा- ‘थैंक्यू सो मछ पाजी। हमने आपको बहुत याद किया। बहुत प्यार और ढेरों शुभकामनाएं हमेशा….। ‘ दरअसल, बिजी शेड्यूल के चलते कपिल ने अब जाकर उन सभी लोगों को ट्विटर पोस्ट के जरिए शुक्रिया कहा जिन्होंने कपिल को ट्विटर पर शादी की शुभकामनाएं दी थीं। उनमें से एक शुभकामना सुनील ग्रोवर की भी थी।
सुनील के लिए कपिल का जवाब देख कर फैन्स बहुत खुश हुए। ऐसे में इस पोस्ट के नीचे कई सारे कमेंट्स आने लगे। कपिल और सुनील के फैन्स ने कहना शुरू कर दिया, ‘कुछ भी हो, पास्ट में चाहे कुछ भी हुआ हो। हम सभी जानते हैं कि कपिल पाजी और सुनील पाजी दोनों ही अमेजिंग हैं हमारे लिए। आप दोनों के लिए बहुत इज्जत है सर।’
एक फैन ने लिखा कि ये सब भी आम लोगों की तरह ही हैं। यह नॉर्मल ह्यूमन बींग हैं। बता दें, बीते वक्त कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े की खूब चर्चा हुई थी। खबर थी कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ हाथापाई की थी। इसके बाद से कपिल और सुनील ग्रोवर की राहें अलग हो गई थीं। सुनील ग्रोवर ने कपिल के साथ काम करना छोड़ दिया और अलग-अलग कॉमेडी शो में काम करते दिखाई दिए।