कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी, गुत्थी और रिंकू भाभी जैसे किरदारों से हमें हंसाने के बाद सुनील ग्रोवर एक बार फिर वापस आ गए हैं। इस बार वो बिल्ला शराबी बनकर लौटे हैं। इस वीडियो को देखकर आपको निश्चित तौर पर हंसी आएगी। इस म्यूजिक वीडियो को उन्होंने अपनी आवाज दी है और इस गाने को बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी ने अपना म्यूजिक दिया है। वीडियो में सुनील उर्फ बिल्ला शराबी एक कहानी बयां कर रहे हैं कि ज्यादा शराब पीने के बाद उनके साथ क्या होता है।

बिल्ला पुलिस से लेकर पत्नी तक से मार खाता है और फिर गटर में गिर जाता है। इस तीन मिनट की वीडियो में बिल्ला हर वो हरकत करता है जिससे आपको हंसी आएगी। बिना बाइक पर बैठे हुए वो उसे स्टार्ट करने की कोशिश करता है। इसके अलावा पानी पीने की और अपना मुंह धोने की नाकाम कोशिश करता है। इस वीडियो के जरिए कॉमेडियन ने कुछ नया और समाज को आईना दिखाने की कोशिश की है। इस गाने में आपको एक्टर का चार्म नजर नहीं आएगा। गाने की शुरुआत काफी शानदार है। 3 मिनट की वीडियो में एक शराबी की कहानी सुनील ने काफी अच्छी तरह से दिखाई है।

शराबी के किरदार में एक्टर काफी जबर्दस्त लग रहे हैं। गाने की लाइनें कैची है। लाल रंग की जैकेट और लंबी दाढ़ी के रोल में सुनील एकदम फिट बैठते हैं। गाने को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- शराब पीना कई तरीकों से आपको नुकसान पहुंचा सकता है। बिल्ला शराबी की इस गाने में आवाज है। इससे पहले वो मेरे हसबैंड मुझसे पियार नहीं करते के जरिए सभी को काफी हंसाया था। जिसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे एक अनरोमांटिक पति शादी के कुछ सालों बाद अपनी पत्नी की तरफ ध्यान ही नहीं देता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि सुनील सोनी टीवी पर ही अपना नयो कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं। द कपिल शर्मा शो के सदस्य और और कप्पू के दोस्त अली असगर, सुगंधा मिश्रा और किकू शारदा सुनील के साथ नजर आएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार किकू और सुनील ने नए शो के लिए रिहर्सल करनी भी शुरू कर दी है।