सुनील ग्रोवर बेशक काफी लंबे समय से पर्दे से गायब हैं लेकिन एक्टर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए टच में रहते हैं। वो जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और कई बार इसके उदाहरण सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने बेटे मोहन के साथ रेलवे यात्रा का लुत्फ उठाया और इस दौरान उन्हें कोई पहचान भी नहीं पाया। ऐसा लगता है कि कॉमेडियन अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे और सफर करने के लिए उन्होंने भारतीय रेलवे को चुना। यह काफी बहादुरी वाला कदम था क्योंकि सुनील घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन चुके हैं।

अगर सुनील के बारे में लोगों को पता चल जाता तो वहां पर हड़कंप मच जाता। इसी वजह से उन्होंने अपने चेहरे पर नीले रंग का बंदाना बांधा और आम यात्री की तरह अपने रेल सफर का आनंद उठाया। इस दौरान उनका बेटा मोहन भी साथ था। वैसे एक्टर बहुत कम मौकों पर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने ट्विटर पर बेटे के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- आधी रात की रेल यात्रा बहुत आनंददायक होती है। मोहन को यह अच्छी लगती है और मुझे भी।

कपिल शर्मा के शो पर डॉक्टर मशहूर गुलाटी के तौर पर नजर आने वाले कॉमेडियन लड़ाई की वजह से द कपिल शर्मा शो से अलग हो गए थे। हालांकि उन्होंने प्लेन में हुई लड़ाई के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं की थी। मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल ने उनपर जूता फेंका था और गालियां दी थी। हालांकि कपिल ने हाल ही में कहा था कि वो अपने शो के दूसरे सीजन में सुनील को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।