बिग बॉस सीजन 11 का 14वां एपिसोड शुरू हुआ सलमान खान की ME-tv पर घर के सदस्यों से बातचीत से। सलमान ने कहा कि वह घर के जिन दो सदस्यों का नाम लेने जा रहे हैं वह तुरंत घर से बाहर चले जाएं। उन्होंने पहला नाम शिल्पा का लिया और दूसरा अर्शी का। सभी की धड़कनें थम गईं कि शायद यह दोनों कंटेस्टेंट एलिमिनेट होने वाले हैं लेकिन सलमान ने यह कह कर सभी को राहत दी कि दोनों को आज सुल्तानी अखाड़े में एक दूसरे से भिड़ना है।

बातों के मुकाबले में शिल्पा जीत गई हैं और अर्शी हार गईं। इसके बाद शुरू हुआ शिल्पा अर्शी के बीच एक दूसरे को धक्का देकर कीचड़ में गिराने का मुकाबला। पिछली बार की तुलना में अर्शी ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया और शिल्पा को धूल चटा दी। अखाड़े की इस जंग के बाद सलमान स्टेज पर आ गए हैं और उनके पीछे-पीछे आ गई हैं डिंपी भाभई। डिंपी सलमान से शिकायत करती हैं कि वह इस घर के पड़ोस में रहकर चैन से नहीं जी पा रही हैं, क्योंकि घर के सदस्य इतना शोर करते हैं कि वह रातों को सो नहीं पाती हैं। सलमान से बातचीत करते हुए पिंकी घर के सदस्यों को अलग-अलग पटाखों की संज्ञा देती हैं।

Here’s Bigg Boss 11 15th October 2017 Episode 14

इसके बाद पिंकी सेट से विदा ले लेती हैं और कैमरा आपको ले जाता है घर के अंदर। घर के अंदर एक काउंटर लगा हुआ है जो दिवाली शॉपिंग के लिए हैं। इससे पहले कि घर के सदस्य ये समझ पाते कि ये काउंटर किसलिए हैं तभी रित्विक धंजानी और रवि की घर में एंट्री होती है। रवि घर के सदस्यों को बताते हैं कि हम यहां पर बिग बॉस शॉपिंग करने आए हैं। हमारे पास बिग बॉस कैश है जिससे हम अलग-अलग आइटम खरीद सकते हैं। अब ये आइटम क्या हैं इस बारे में बताते हुए रवि कुछ टैग्स लुसिंडा, विकास, हितेन और पुनीश के गले में लटका देते हैं और उनका सेल्समैन बनाते हैं आकाश, हिना, अर्शी और सपना को।

रित्विक विकास को ढोल, हितेन को रसगुल्ला, पुनीश को सोफा, लुसिंडा को रेफ्रिजरेटर और शिल्पा को जलेबी का टैग देते हैं। रित्विक और रवि घर के सदस्यों को अलग-अलग कीमतों पर खरीद लेते हैं। सभी को पैसे देने के बाद रित्विक और रवि कंटेस्टेंट्स को यह कहकर बाहर निकल जाते हैं कि घर के गार्डन एरिया में लगे काउंटर से घर के सदस्य शॉपिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें उस बिग बॉस मनी का इस्तेमाल करना होगा जो उन्होंने उनसे जीती है। इस सबके बाद विकास आकर हिना खान से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं। इस पर हिना थोड़ी भावुक होती नजर आती हैं।

उधर रित्विक और रवि सलमान खान के साथ घर के बाहर सेट पर पहुंचते हैं और घर के सदस्यों के बारे में अपना अनुभव बताते हैं। इतना ही नहीं वो घर के सदस्यों की एक्टिंग करके घर के सदस्यों को एंटरटेन करते हैं। दोनों घर के अंदर हिना खान, अर्शी खान, सपना चौधरी और हितेन तेजवानी की एक्टिंग करके दिखाते हैं। इसके बाद रित्विक और रवि घर से विदा ले लेते हैं और सलमान खान घर वालों से मिलने पहुंचते हैं थ्रू लाइव मीटीवी।

सलमान एक नन्हीं बच्ची सितारा को घर के सदस्यों मिलाते हैं। सितारा घर के सदस्यों के लिए गाना गाती हैं। इसके बाद सलमान पुनीश से स्टोर रूम से कुछ उठा कर लाने को कहते हैं। सलमान घर के सभी सदस्यों को चश्मे डिस्ट्रिब्यूट कराते हैं। साथ ही कुछ स्प्रे भी। सलमान कहते हैं कि मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो किसी ने आपके बारे में कही हैं। यदि आपको लगता है कि आपको उसका नाम मालूम है तो उसके मुंह पर जाकर स्प्रे मार दीजिए।

शिल्पा को सलमान दो बातें सुनाते हैं और वह दोनों में ही गलत अंदाजे लगाती हैं। इसके बाद सलमान हिना को दो बातें बताते हैं और हिना दोनों ही बातें सही बताती हैं। सलमान अर्शी को भी दो बातें बताते हैं जिनमें से वह एक का सही और एक का गलत जवाब दे पाने में कामयाब रहती हैं। विकास से सलमान एक सवाल पूछते हैं और वह इसका एक दम सही जवाब देते हैं। पुनीश भी सही अंदाजा लगा पाने में कामयाब रहते हैं।

सलमान घर के पड़ोसियों से कहते हैं कि आप लोगों से उन्हें बहुत उम्मीद थी जिस पर वे घरे नहीं उतरे। इसके बाद सलमान विकास से कहते हैं कि क्या वह ये बता सकते हैं कि घर के पड़ोसियों को क्या जिम्मेदारी दी गई थी? इसके बाद विकास घर के सभी सदस्यों के सामने पड़ोसियों की सच्चाई उजागर कर देते हैं। सलमान पड़ोसियों से कहते हैं कि अब क्योंकि सबको यह बात पता चल चुकी है इसलिए उनकी वो इम्यूनिटी जा चुकी है जो उन्हें तब तक मिली थी जब तक कि उनका राज-राज रहता।

इसके बाद सलमान घर के उन सदस्यों के नाम की घोषणा करते हैं जो घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इसके बाद सलमान खान माता शिवानी दुर्गा को घर से करने की घोषणा करते हैं। घर के सभी सदस्य शिवानी को खुशी-खुशी विदा करते हैं लेकिन आकाश और शिल्पा वाकई में शिवानी के जाने से खुश होते हैं। सलमान खान द्वारा किए गए खुलासों के बाद घर के सदस्यों में थोड़ी अनबन नजर आती हैं। हितेन अर्शी से इसलिए नाराज नजर आते हैं कि उनके चलते नेशनल टीवी पर हितेन की छवि खराब हो रही है। पुनीश और बंदगी के बीच मोहब्बत की पींगे एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आती हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/