स्टार प्लस के फेमस शो इश्कबाज में ओमकारा का किरदार निभाने वाले एक्टर कुणाल जय सिंह को दर्शक काफी पसंद करते हैं। वह छोटे पर्दे पर मन की आवाज प्रतिज्ञा, द बडी प्रोजेक्ट, डोली अरमानों की जैसे हिट शो में काम कर चुके हैं। आज कुणाल के पिता उनकी सफलता पर काफी गर्व महसूस करते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह कुणल के एक्टिंग में आने के खिलाफ थे। उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। यहां तक की कुणाल को एक्टिंग में ट्राई करने के लिए भी अपने पिता के कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर साइन करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद कुणाल जय सिंह ने किया है।
कुणाल हाल ही में वाहबिज दोराबजी के टॉक शो में पहुंचे थे। वहां जब वाहबिज ने उनसे पूछा कि उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत कैसे हुई तो इसके जवाब में कुणाल ने अपने सारे राज खोल दिए। उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज के दिनों में वह ड्रामा और प्ले में भाग लिया करते थे। लेकिन उनका परिवार एक्टिंग के बिल्कुल खिलाफ था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को लगता था कि ये फील्ड अच्छा नहीं है। लेकिन एक दिन उन्होंने अपने एक दोस्त का ऐड टीवी पर देख लिया जिसके बाद उन्होंने अपने पापा से कहा कि जब वो कर सकता है तो मैं क्यों नहीं। इसके बाद उन्होंने अपने पिता से एक साल का समय मांगा। लेकिन कुणाल जय सिंह के पिता ने उस एक साल का उनसे पेपर पर कॉन्ट्रैक्ट करवाया और उनसे उन पेपर पर साइन भी करवाया। एक साल में मैंने टीवी पर अपना पहला शो हासिल कर लिया था।
कुणाल ने बताया कि अब जब वह एक सफल एक्टर बन चुके हैं तो उन्हें काफी अच्छा लगता है कि उनके पिता अब उन पर काफी गर्व महसूस करते हैं। इसके साथ ही अब जब वह अपने रिलेटिव्स के पास जाते हैं तो वह भी कुणाल की काफी तारीफ करते हैं। कुणाल ने कहा कि मुझे ये देख कर खुद के लिए अच्छा महसूस होता है कि मैंने काफी कुछ हासिल कर लिया है। इस टॉक शो में कुणाल ने अपनी लाइफ से जुड़ी काफी इंट्रस्टिंग बातें शेयर की। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें असल जिंदगी में पेंटिंग और फोटोग्राफी का काफी शौक है। बता दें वह इश्कबाज में भी एक पेंटर के रूप में नजर आते हैं।