‘दीया और बाती हम’ की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की। हाल ही में दोनों के घर एक नन्हा मेहमान आया है। दीपिका और रोहित राज ने अपने बेटे का नाम सोहम रखा है। हाल ही में दीपिका ने लिटिल बॉय सोहम की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की। दीपिका ने अपने बेटे की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की साथ ही इस पिक्चर को बहुत प्यारा सा कैप्शन भी दिया।

दीपिका ने लिखा, ‘थैंक्यू सोहम, मरे प्यारे बेबी हमारी जिंदगी को और खूबसूरत और प्यारी बनाने के लिए।’ उन्होंने लिखा,’ कौनसी पिक्चर डालूं, कन्फ्यूजन में हूं।’ वहीं उन्होंने अपने पति को पिक्चर क्लिक करने के लिए भी शुक्रिया कहा। बता दें, दीपिका स्टार प्लस के सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से फेमस हुईं। सीरियल में दीपिका संध्या के रोल में नजर आईं। वहीं इस रोल में उन्हें उनके फैंस वने खूब पसंद किया।

I love all these pictures, that I’m confused which to upload, so I’m uploading most of them. Thank you soham ( my baby) for making our life more sparkling and beautiful. Thank @rohitraj_goyal for clicking these . #postpartumbody #nursingmom #3monthsold #love #happiness #bliss

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on

इससे पहले भी टीवी स्टार्स अपने नए-नए माता-पिता बनने पर सोशल मीडिया के जरिए अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। स्टार्स अपने फैंस के साथ अपनी खुशियां और बेस्ट मोमेंट्स शेयर करते बहुत बार देखे गए हैं। हाल ही में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल के घर दो महीने पहले एक नन्हा मेहमान आया। इसके चलते निशा ने अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। करण मेहरा और निशा रावल का यह पहला बच्चा है इसी के साथ ही वह पैरेंट्स बन कर बहुत खुश हैं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम कविश रखा है। कविश इसी साल 14 जून को पैदा हुआ। इसके चलते अब तक निशा अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।