Salman Khan:सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ (Bharat) के प्रोमोशन में काफी जोरों से लगे हुए हैं। वह तमाम टीवी चैनलों के रिएलिटी शो में पहुंच रहे हैं। इसी बीच वह मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर बतौर गेस्ट शिरकत किया। सलमान के साथ फिल्म में उनकी को-एक्टर कैटरीना कैफ भी साथ पहुंची। दोनों कलाकारों ने काफी मस्ती मजाक की। शो पर सलमान ने अपने बचपन के कई किस्से भी शेयर किया। सलमान ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘जब छोटे थे काफी शरारती थे।’ बकौल सलमान खान ‘मैं बहुत बदमाश बच्चा था। जब मैं और अरबाज खान स्कूल में थे मैं पेंसिल के साथ खेल रहा था। खेल-खेल में मैंने पेंसिल को अरबाज के सीने में घुसा दिया और वह पेंसिल अरबाज के सीने में ही लटकता रहा।’
The weekend's here and so are your favourites! How excited are you to catch Salman & Katrina on #TheKapilSharmaShow? Tune in tonight at 9:30 PM.@KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @banijayasia @apshaha @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/vuEoPDFdT4
— sonytv (@SonyTV) June 1, 2019
सलमान ने इसके साथ ही कई और किस्से शेयर किए। उन्होंने शो पर इस बात का खुलासा किया कि उन्हें क्लोज डोर लिफ्ट्स से काफी डर लगता है। बकौल सलमान ‘मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट बोल्ट स्लिप ना हो जाए।’ सलमान खान के साथ ही कैटरीना कैफ ने भी अपने डर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें मकड़ी और कॉकरोच से काफी डर लगता है। इसी बीच कपिल ने सलमान से उनके सपने में आने वाली लड़कियों के बारे में पूछा जिसका सलमान ने काकी मजेदार जवाब दिया।
कपिल ने सलमान ने पूछा- ‘दुनियाभर की लड़कियों के सपने में सलमान आते हैं और लड़कों के सपने में कटरीना, लेकिन आप दोनों को कैसे सपने आते हैं।’ कपिल के इस सवाल पर सलमान ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे अक्सर ऐसे सपने आते हैं जिसमें मैं अपने घर के गली में दौड़ रहा हूं। दौड़ते दौड़ते उड़ने की कोशिश करता हूं लेकिन ज्यादा ऊपर नहीं जा पाता। लोग मेरे पैर पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यही रातभर चलता रहा है।’
बता दें कि सलमान खान की ‘भारत’ ईद पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान इस फिल्म के प्रोमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के आलावा कैटरीना कैफ, तबू, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। यह कोरियन फिल्म ‘ओड टु माय फादर’ की हिंदी रीमेक है।