Sudesh Bhosle: सोनी टीवी पर वीकेंड में प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की लोकप्रियता दिनों न दिन बढ़ती जा रही है। शो पर आने वाले गेस्ट काफी मजेदार किस्से शेयर करते हैं। यही कारण है कि यह कार्यक्रम को औरों से अलग नजर आता है। इस बार शो पर बतौर गेस्ट मशहूर सिंगर ऊषा उत्थुप और सुदेश भोंसले शिरकत किए। सुदेश भोंसले के साथ उनकी वाइफ हेमा और बच्चे श्रुति-सिद्धार्थ भी शो पर मौजूद थे। ऊषा और सुदेश ने अपने जीवन से जुड़े काफी किस्से शेयर किए। इसी दौरान सुदेश ने चुम्मा-चुम्मा गाने को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से चुम्मा चुम्मा गाना रिकॉर्ड किया गया था।

बकौल भोंसले मैं बहुत डरा हुआ था कि मैें अमिताभ बच्चन के सामने उनकी ही आवाज में गा रहा हूं। रिहर्सल के दौरान वह मुझे सिर्फ एक टक देखे जा रहे थे। डर कर पूछा सर कैसा है, उन्होंने बोला डायलॉग में थोड़ा वेरिएशन ला बाकी सब ठीक है। इस दौरान सुदेश ने बताया कि गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान गले में खरास ना आ जाए या कुछ गड़बड़ ना हो जाए इस कारण उन्होंने 25 गिलास तक चाय पी लिया था। सुबह 9 बजे से रात के दो बजे तक उन्होंने खाने को हाथ तक नहीं लगाया था।

बता दें कि हम फिल्म का गाना चुम्मा-चुम्मा काफी हिट हुआ था। भोंसले ने यह भी बताया कि पिछले 20-25 साल से इस गाने की कमाई खा रहा हूं। सुदेश ने सौदागर फिल्म के एक गीत ‘इमली का बूटा बेरी का पेड़’ में भी अपनी आवाज देने की बात बताई। उन्होंने कहा- ‘मोहम्मद अजीज ने दिलीप कुमार के लिए और मैंने राजकुमार के लिए अपनी आवाज दी थी।’  कपिल के शो पर इससे पहले सिंगर कुमार सानू और गीतकार समीर ने भी शिरकत की थी। दोनों ने भी अपने कई हिट सॉन्ग से जुड़े किस्से शेयर किए थे। शो के परफॉर्मेंश की बात करें तो इसकी टीआरपी काफी अच्छी आ रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)