रिएलिटी शो बिग बॉस 11 की शुरुआत में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच लड़ाई झगड़ा देखने को मिला था। वहीं शो के आखिर तक दोनों के बीच की लड़ाई दोस्ती में बदल गई। इनकी इस दोस्ती को देखने के बाद शो के दौरान ही कई सदस्य इनकी शादी को लेकर मजाक भी करते दिखे थे। बिग बॉस जीतने के बाद अब शिल्पा शिंदे ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनका फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है। शिल्पा के साथ विकास गुप्ता ने भी दोनों की शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।

हाल ही में दोनों ने स्पॉटबॉय को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें इन्होंने अपनी शादी की खबरों को कोरी अफवाह बताया। इंटरव्यू के दौरान विकास से शादी की खबरों पर शिल्पा ने कहा, कुछ भी.. विकास और मेरी शादी का सवाल ही पैदा नहीं होता है। यह इस साल का सबसे बड़ा मजाक है। कुछ बेवकूफ लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसे लोगों के पास और कोई काम नहीं है’। यहां शिल्पा ने विकास से अपने रिलेशनशिप की खबरों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘ऐसी भी खबरें आईं कि हम दोनों पहले से ही रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन यह खबर सरासर गलत है’। शिल्पा ने इसके साथ ही कहा कि, ‘मैं आदमियों से दूर रहना चाहती हूं, जैसा कि मैं पहले भई कह चुकी हूं कि मेरा फिलहाल शादी करने का कोई प्लान नहीं है। प्लीज मुझे मेरी जिंदगी जीने दें’।

जानिए, आज क्या कर रहे हैं बिग बॉस 1 से 10 तक के विनर

वहीं इस इंटरव्यू में शिल्पा से शादी की खबरों पर विकास ने कहा, ‘क्या आप लोगों को सच में लगता है कि मैं और शिल्पा शादी करने वाले हैं। मेरा शादी करने का कोई प्लान ही नहीं है। ऐसी अफवाहें एकदम बकवास हैं’। विकास जब से शो से बाहर आए हैं वह तब से लगातार खबरों में बने हुए हैं। वह कई पार्टी और इवेंट में नजर आए हैं। शिल्पा शो जीतने के बाद कलर्स चैनल के शो एंटरटेनमेंट की रात में विकास के साथ नजर आ चुकी हैं। इस शो में इनके साथ बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और अर्शी खान भी नजर आए थे। विकास बहुत जल्द शिल्पा के साथ एक शो बनाने जा रहे हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/