कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले हो चुका है। ‘भाबी जी घर पर हैं’ की पूर्व अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे विनर ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी हैं। शिल्पा के बिग बॉस से बाहर आने के बाद जब वह अपने घर पहुंची तो उनका शानदार तरीके से स्वागत हुआ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि शिल्पा के घर आने पर धमाके दार स्वागत हुआ है। बिग बॉस का सीजन 11 विवादों में रहा। शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच होने वाली लड़ाई को दर्शकों ने पसंद किया। शिल्पा बिग बॉस के घर पर 100 से भी ज्यादा दिनों तक रहीं और शो की विजेता भी बनीं। अब शिल्पा के घर आते ही घरवालों ने उनका जबरदस्त तरीके से वेलकम किया गया।

 

Big Boss, Big Boss Season 11, Big Boss Winner, Big Boss Winner Shilpa Shinde, Television Artists, Support
Big Boss Season 11 की विजेता शिल्पा शिंदे।

शिल्पा के भाई आशुतोष शिंदे ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें शिल्पा गाड़ी से उतरते हुए नजर आ रही हैं। शिल्पा ने रेड कलर का स्टॉल भी पहन रखा है। गाड़ी से उतरते समय शिल्पा थोड़ा भावुक भी लगी। शिल्पा के भाई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”देखिए कैसे शिल्पा का सोसाइटी ने स्वागत किया।”

वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही शिल्पा गाड़ी से नीचे आती हैं वैसे ही पटाखों की आवाज आती है। इसके साथ ही शिल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सोसाइटी के लोगों के साथ तस्वीर लेते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि शो में शिल्पा शिंदे और हिना खान भी आपस में लड़ती नजर आ चुकी हैं। हाल ही में शिल्पा शो एंटरटेनमेंट की रात में नजर आईं थी। शिल्पा के साथ शो में अर्शी खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा भी नजर आए थे।