बिग बॉस सीजन 13 जैसे-जैसे अपने समाप्ति की तरफ बड़ रहा है शो में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। जिससे फैंस के बीच भी शो को लेकर उत्सुकता बड़ती जा रही है। वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 3 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह, इस बीच कल वीकेंड का वार एपिसोड खत्म होने पर अगले दिन का प्रोमो दिखाया गया था, वो काफी चौंकाने वाला था। दरअसल प्रोमों में सलमान खान घर से बेघर होने के लिए शहनाज गिल का नाम ले रहे हैं। इसके बाद शहनाज फूट फूट कर रोती नजर आ रही हैं।

शहनाज के घर से बेघर होने की बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई काफी इमोशनल हुए। वहीं आरती भी उनसे गले मिलकर रोती दिखीं। वहीं उनके इविक्शन की खबर सुनकर पूरा घर हैरान है क्योंकि शहनाज को घर की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मे से एक कहा जाता है। इसके साथ ही वह इस सीजन में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट भी मानी जाती हैं। उन्होंने अपनी बातों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। हालांकि खबर है कि सलमान शो में शहनाज से ये मजाक कर रहे हैं वो घर से बेघर नहीं हो रही हैं।

इससे पहले शो में सलमान खान ने आसिम का कनेक्शन बनकर आईं हिमांशी की घर के बाहर की बातें बताने पर जमकर क्लास लगाई थी। वहीं उन्होंने आसिम रियाज को चेतावनी देते हुए कहा था कि तुमने नेशनल टीवी पर सबके सामने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया है, अगर घर के बाहर तुमने हिमांशी का साथ नहीं दिया और इसे छोड़ा तो मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा। इससे पहले बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी पाने का आखिरी मौका देते हुए एक टास्क दिया था।

लेकिन बिग बॉस के इस सीजन में ज्यादातर टास्क की तरह ये कैप्टेंसी टास्क भी रद्द हो गया। जिसके बाद घर का कैप्टेन बनकर फिनाले वीक में सीधे एंटर करने का घर वालों का सपना चकना चूर होते हुए दिखा।