Shakti- Astitva Ke Ehsaas Ki: Bigg Boss 14 की विनर रुबीना दिलैक शो में दोबारा वापसी कर रही हैं। कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में रुबीना एक ट्रांसजेंडर सौम्या का किरदार निभाती हैं जो अपने अस्तित्व के लिए समाज से लड़ाई लड़ती है। कुछ समय तक शो से दूर रहने के बाद रुबीना शो में वापस आ रही हैं जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कलर्स टीवी ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है जिसमें रुबीना ने लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनी है और वो किसी धार्मिक अनुष्ठान में पारंपरिक नृत्य कर रही हैं।
वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी आवाज आती है जिसमें वो कहती हैं, ‘मैं आ रही हूं, मिलेंगे न आप मुझसे।’ कलर्स टीवी ने यह प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मिलने वाला है आपको एक प्यारा सा सरप्राइज़! क्या कर दी है इनके स्वागत की तैयारी शुरू?’
रुबीना 2 सालों बाद इस शो में वापसी कर रही हैं। फैंस के साथ- साथ वो भी शो में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने एक बयान में अपनी वापसी को लेकर कहा, ‘एक अंतराल के बाद मैं एक नई शक्ति, नई भावना और नए संकल्प के साथ सौम्या के रूप में वापसी कर रही हूं। ये अनुभव घर लौटने जैसा है। मुझे सबके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है और साथ ही मैं इस बात को लेकर ज्यादा उत्साहित हूं कि शो में नया मोड़ आने वाला है।’
View this post on Instagram
रुबीना ने बताया कि सौम्या का किरदार उनके लिए बेहद अहम है क्योंकि इसके जरिए किन्नर समुदाय के जीवन को दिखाया जाता है जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी होती है।
उन्होंने कहा, ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की टेलीविजन का एक पाथब्रेकिंग शो है जो किन्नर समुदाय की कहानी को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाता है और समुदाय की वो जानकारी समाज को देता है, जो उन्हें नहीं पता। यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे हमेशा दर्शकों का प्यार मिला है, सराहना मिली है।’
रुबीना दिलैक के अपोजिट हरमन का किरदार टीवी एक्टर विवियन डिसेना निभाते हैं। 2016 में शुरू हुए इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है और दोनों की केमिस्ट्री को भी फैंस काफी पसंद करते हैं। रुबीना शो में अगले हफ्ते से नज़र आएंगी।