Sa Re Ga Ma Pa Little Champs 8 March Episode Update: टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो सारेगामापा के मंच पर नन्हें उस्ताद अपने संगीत से हुनर का शानदार नजारा पेश कर रहे हैं। ऐसें में सुरों की मल्लिका छोटी सी तनिष्का जब स्टेज पर गाना गानें आईं तो उन्होंने अपनी गायकी से समां बांध दिया। इस दौरान उनकी मम्मी से छेड़छाड़ करते हुए शो के होस्ट मनीष पॉल ने कहा कि बेटी भले ही गाना गा रही हो लेकिन मम्मी की नजर अब भी उदित नारायण पर हैं। इसके बाद तनिष्का की मम्मी स्टेज पर आईं और कहा मैं आपकी बड़ी फैन हूं लेकिन आपसे नाराज हूं।
इस पर मनीष ने कि आप उदित जी से क्यों नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि मैं मान जाउंगी अगर उदित जी मुझे ‘बलम पिचकारी’ गा कर सुनाएं। अपनी फैन की इतनी सी ख्वाहिश सुनकर उदित जी ने जरा भी देर नहीं की और नाराज़ तनिष्का की मम्मी को उनके कहने पर ‘बलम पिचकारी’ गा कर सुनाया। वहीं इससे पहले कुमार सानू विनीता जोशी से हाथ जोड़कर रुआंसा मुंह बनाते हुए कहते दिखे थे कि मेरी तुमसे रिक्वेस्ट है। मुझसे देखा नहीं जाता तुम थोड़ा सा कुछ खा लो इस पर विनीता कहती है मैं खाऊंगी। सानू कहते हैं खाया करो और खुश रहो..। बता दें इस नए सीजन में हिंदी फिल्म संगीत की तिकड़ी अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जज पैनल में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

Highlights
छोटी सी सौम्या ने अपने गाने से जजेज का दिल जीत लिया है। सौम्या ने काफी शानदार गाना गया सभी जजेज काफी इम्प्रेस हुए और कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ करी।
उठ गया पर्दा क्योंकि स्टेज पर अपने सुरों का जादू बिखेरने आ चुकी हैं तनिष्क...
रनिता ने अपने सुरों से जजेज का दिल जीत लिया है।
12 साल के बॉबी ने अपने गाने से सभी को खुश कर दिया यहां तक की शो की जज अल्का ने उन्हें खुशी से 500 का नोट तक दे दिया है।
12 साल के बॉबी वर्मा सुरों से जजेज को इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉबी शाहरुख खान का सॉन्ग चल छईयां छईयां गा रहे हैं। बॉबी काफी अच्छा गा रहे हैं और उनका आगे जाना लगभग तय है।
धमाकेदार गाने के साथ शुरू हुआ लिटिल चैंप्स
कल के ताबड़तोड़ एपिसोड के बाद एक बार फिर हाजिर है लिटिल चैंप्स आज बाकी के कंटेस्टेंट होली के मौके पर दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।
शो के होस्ट मनीष पॉल ने कहा कि बेटी भले ही गाना गा रही हो लेकिन मम्मी की नजर अब भी उदित नारायण पर हैं। इसके बाद तनिष्का की मम्मी स्टेज पर आईं और कहा मैं आपकी बड़ी फैन हूं लेकिन आपसे नाराज हूं।