Sa Re Ga Ma Pa Little Champs 8 March Episode Update: टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो सारेगामापा के मंच पर नन्हें उस्ताद अपने संगीत से हुनर का शानदार नजारा पेश कर रहे हैं। ऐसें में सुरों की मल्लिका छोटी सी तनिष्का जब स्टेज पर गाना गानें आईं तो उन्होंने अपनी गायकी से समां बांध दिया। इस दौरान उनकी मम्मी से छेड़छाड़ करते हुए शो के होस्ट मनीष पॉल ने कहा कि बेटी भले ही गाना गा रही हो लेकिन मम्मी की नजर अब भी उदित नारायण पर हैं। इसके बाद तनिष्का की मम्मी स्टेज पर आईं और कहा मैं आपकी बड़ी फैन हूं लेकिन आपसे नाराज हूं।

इस पर मनीष ने कि आप उदित जी से क्यों नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि मैं मान जाउंगी अगर उदित जी मुझे ‘बलम पिचकारी’ गा कर सुनाएं। अपनी फैन की इतनी सी ख्वाहिश सुनकर उदित जी ने जरा भी देर नहीं की और नाराज़ तनिष्का की मम्मी को उनके कहने पर ‘बलम पिचकारी’ गा कर सुनाया। वहीं इससे पहले कुमार सानू विनीता जोशी से हाथ जोड़कर रुआंसा मुंह बनाते हुए कहते दिखे थे कि मेरी तुमसे रिक्वेस्ट है। मुझसे देखा नहीं जाता तुम थोड़ा सा कुछ खा लो इस पर विनीता कहती है मैं खाऊंगी। सानू कहते हैं खाया करो और खुश रहो..। बता दें इस नए सीजन में हिंदी फिल्म संगीत की तिकड़ी अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जज पैनल में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

Live Blog

Highlights

    21:08 (IST)08 Mar 2020
    सौम्या ने अपनी आवाज से बनाया जजेज को दीवाना

    छोटी सी सौम्या ने अपने गाने से जजेज का दिल जीत लिया है। सौम्या ने काफी शानदार गाना गया सभी जजेज काफी इम्प्रेस हुए और कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ करी।

    20:47 (IST)08 Mar 2020
    स्टेज पर दिल जीतने आईं तनिष्क

    उठ गया पर्दा क्योंकि स्टेज पर अपने सुरों का जादू बिखेरने आ चुकी हैं तनिष्क...

    20:36 (IST)08 Mar 2020
    रनिता की मधुर आवाज सुन जजेज हुए खुश

    रनिता ने अपने सुरों से जजेज का दिल जीत लिया है। 

    20:21 (IST)08 Mar 2020
    बॉबी के परफॉर्मेंस ने बढ़ा दी रौनक

    12 साल के बॉबी ने अपने गाने से सभी को खुश कर दिया यहां तक की शो की जज अल्का ने उन्हें खुशी से 500 का नोट तक दे दिया है।

    20:12 (IST)08 Mar 2020
    12 साल के बॉबी वर्मा कर रहे हैं परफॉर्म

    12 साल के बॉबी वर्मा सुरों से जजेज को इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉबी शाहरुख खान का सॉन्ग चल छईयां छईयां गा रहे हैं। बॉबी काफी अच्छा गा रहे हैं और उनका आगे जाना लगभग तय है।

    20:05 (IST)08 Mar 2020
    शुरू हुई दमदार परफॉर्मेंस

    धमाकेदार गाने के साथ शुरू हुआ लिटिल चैंप्स

    20:01 (IST)08 Mar 2020
    कल हुई थी तोड़फोड़ परफॉर्मेंस

    कल के ताबड़तोड़ एपिसोड के बाद एक बार फिर हाजिर है लिटिल चैंप्स आज बाकी के कंटेस्टेंट होली के मौके पर दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

    19:52 (IST)08 Mar 2020
    मनीष पॉल ने की मस्ती

    शो के होस्ट मनीष पॉल ने कहा कि बेटी भले ही गाना गा रही हो लेकिन मम्मी की नजर अब भी उदित नारायण पर हैं। इसके बाद तनिष्का की मम्मी स्टेज पर आईं और कहा मैं आपकी बड़ी फैन हूं लेकिन आपसे नाराज हूं।