Sapna Chaudhary, Bigg Boss 11 Contestant: हरियाणा की डांसिंग संसेशन सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 के घर में दाखिल हो चुकी हैं। सपना ने घर में जाने से पहले धमाके दार परफर्मेंस देकर सबका दिल खुश कर दिया। वहीं सलमान खान ने भी ‘रे छोरी तू सै बड़ी बिंदास’ गाने पर सपना का साथ डांस कर के दिया। 21 साल की सपना यूट्यूब की दुनिया में काफी फेमस हैं। सपना के ऑनलाइन गाने हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। लोग उनके बोल्ड और ब्यूटीफुल डांस पर मस्ती मारते हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनके डांस को ‘अश्लील’ होने का ताना दिया जाता है। इस पर सपना बहुत ही सभ्य भाषा में कहती हैं कि अगर इस लिबास में डांस करना अश्लील है, तो बॉलीवुड की सारी हिरोइनें भी अश्ललील हैं।

सलमान सपना का स्वागत करते हुए कहते हैं कि हर कोई इनका फैन है, सिक्योरिटी वाले, यूनिट वाले, गांव वाले हर तरफ इनके फैन हैं। वहीं सपना कहती हैं कि ‘वाले’ ही नहीं ‘वालियां भी हैं, बच्चे भी हैं’। सलमान कहते हैं कि सब लोग इनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे। सलमान सपना के यूट्यूब लाइक्स और व्यूव की भी बात करते हैं। जब वह सपना से इस बारे में पूछते हैं तो सपना कहती हैं कि वह इस बारे में नहीं जानतीं कि उनके कितने लाइक्स हैं। सलमान सपना को जवाब देते हुए कहते हैं, ‘करोड़ों में हैं करोड़ों में’।

सपना बताती हैं कि उनकी मम्मी कहती हैं कि वह चलती फिरती आफत हैं। सलमान सपना से पूछते हैं कि ये जो डांस का पेशा आपने चुना है, इसके पीछे की वजह क्या है? सपना सलमान के सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि यह मेरा शौक था। शौक को ही थोड़ा पैसे कमाने का साधन बना लिया। बस और कुछ नहीं। वहीं सलमान भी सपना का कॉन्फिडेंस बढ़ाते हुए बोले, ‘मेरा भी यही शौक था, और मैंने सोचा अगर ये शौक प्रोफेशन भी बन जाए तो इससे बेटर और क्या हो सकता है।’

सपना कहती हैं, ‘लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। चलती फिरती आफत हो गई हीं, जहां भी पांव रखती हूं गड़बड़ हो जाती है।’ सपना कहती हैं कि उनके परफॉर्मेंस को लाखों लोग देखने आते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे बुरा कहते हैं यह उनकी आंखों की गंदगी है। सलमान भी सपना को सपोर्ट करते हुए कहते हैं, ‘आप अपने आंखों की गंदगी साफ करलो, क्योंकि आपने इनके जितने भी परफॉर्मेंस देखे हैं वह इसी लिबास में देखे हैं।’ सलमान सपना से आगे पूछते हैं कि बीच में आप अपनी जिंदगी से काफी परेशान हो गई थीं, फिर आगे.. सपना बात को पूरा करती हुई बताती हैं कि ‘…फिर मैंने थोड़ा सा जहर खा लिया था, भगवान जी ने कहा कि तू अभी नीचे रह, ऊपर मत आ। मैं उस वक्त लोगों की सुनती थी, जिससे मुझको फर्क पड़ता था। लेकिन अब मैंने लोगों के बारे में सोचना छोड़ दिया है। ‘

 

https://www.jansatta.com/entertainment/