बिग बॉस से प्रियंका जग्गा के इस तरह घर से बाहर करने पर अभी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस शनिवार के वीकेंड के वार में सलमान ने बेहद बेइज्जत करके प्रियंका को घर से बाहर कर दिया। प्रियंका के बुरे बर्ताव से सलमान इस कदर नाराज थे कि उन्होंने कलर्स को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर प्रियंका कभी कलर्स पर नजर आई तो वो कभी चैनल के लिए काम नहीं करेंगे। सलमान ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि वे वादा करते हैं कि भविष्य में कभी भी शो पर इस तरह का प्रसारण नहीं होगा। इसके बाद जहां प्रियंका ने वीडियो जारी कर अपना खराब बर्ताव पर अपना पश्र रखा तो वहीं उनका भाई समीर जग्गा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर चैनल और होस्त सलमान खान को ही आड़े हाथ ले लिया। समीर ने फेसबुक में एक पोस्ट पर लिखा कि ‘यह पूरा टीआरपी का खेल है सलमान जी अगर प्रियंका बत्तेमीज है तो आप ही चुप हो जाते। टीआरपी के लिए दूसरे की बिमार बहन के साथ क्या कर दिया। अच्छा हुआ आपकी शादी नहीं हुई। बच्ची ने शो के लिए जान लगाई। अरे विदा तो सबको इज्जत करते ।
