बिग बॉस 13 का फिनाले वीक शुरू हो चुका है, ऐसे में फैंस के बीच शो का विनर कौन होगा इस बात को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। वहीं शो के एंग्री यंगमैन सिद्धार्थ शु्क्ला की पॉपुलैरिटी फैंस के बीच काफी ज्यादा है। इस बीच सोशल मीडिया पर खबर तेजी से फैल रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 का विनर घोषित कर दिया गया है। इस बात को लेकर सेल्फ क्लेम फिल्म क्रिटिक और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट केआरके उर्फ कमाल आर खान ने अपना रिएक्शन देते हुए सलमान खान और शो से जुड़ी कुछ जानकारियां दी हैं।

केआरके ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी “मेरे सूत्रों के अनुसार सलमान खान बिग बॉस की कंटेंट हेड मनीषा शर्मा की इस बात से खुश नहीं हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर बनाया जाए इतना ही नहीं सलमान खान ने बिग बॉस 13 के फिनाले का हिस्सा बनने से भी मना कर दिया है। इस बात को लेकर कल शाम 4 बजे मीटिंग की जाएगी.” केआरके द्वारा किए गए ट्वीट में इस तरह के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर इसे खूब पढ़ा जा रहा है।
बता दें केआरके फैंस के बीच फिल्मों को लेकर रिव्यू करने के लिए काफी चर्चा में हैं। इससे पहले वो बिग बॉस सीजन 3 का हिस्सा रह चुके हैं। बिग बॉस के इस सीजन को बिन्दू दारा सिंह ने जीता था। वहीं केआरके घर में मारपीट करने के चलते काफी विवादों में रहे थे।

वहीं बिग बॉस सीजन 13 की बात करें तो, घर में इस वक्त सात कंटेस्टेंट बचे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल और आरती सिंह फिनाले वीक में घर में मिडवीक इवेक्शन होना है। वहीं घर में अपनी फिल्म भूत का प्रमोशन करने आए विक्की कौशल नॉमिनेटे सदस्य, माहिरा, शहनाज और आरती में से किसी एक को अपने शो से बाहर ले जाएंगे।