बिग बॉस के घर में शिवाशीष को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। घर में रहकर बिग बॉस के आदेश का पालन नहीं करने और बुरा व्यवहार करने पर शिवाशीष को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऐसा इस सीजन में पहली बार हुआ है कि बिग बॉस ने किसी सदस्य के खिलाफ इतना बड़ा एक्शन लिया हो। गौरतलब है कि इस हफ्ते के कैप्टन रोमिल चौधरी ने कालकोठरी की सजा के लिए शिवाशीष, मेघा और सुरभि को चुना था। लेकिन तीनों ने कालकोठरी में जाने से साफ इनकार कर दिया। यहां तक कि बिग बॉस के चेतावनी देने के बावजूद एक नहीं सुनी।
आदेश का पालन नहीं करने पर बिग बॉस ने रोमिल चौधरी को छोड़कर बाकी सभी 11 घरवालों को अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया। नॉमिनेट होने के बाद सभी घरवाले शिवाशीष से खासा नाराजगी जाहिर करते हैं। सोमी शिवाशीष से कहती हैं कि आपका घमंड हम पर भारी पड़ गया। इस वक्त बिग बॉस के घर में मेघा धड़े, रोहित सुचांती, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोड, शिवाशीष मिश्रा, रोमिल चौधरी, जसलीन, दीपक ठाकुर, श्रीसंत, सुरभि ज्योति और सोमी खान हैं। इसी के साथ ही कोलकोठरी का कार्य भी रद्द कर दिया। लेकिन सबसे बड़ी हद तो तब हो गई, जब शिवाशीष ने बिग बॉस का अपमान किया।
#ShivashishMishra honge ghar se bahar unke bure bartaav ke wajah se! Kya mach jaayega isse ghar mein shor? Tune in tomorrow at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12
— COLORS (@ColorsTV) November 16, 2018
बिग बॉस ने शिवाशीष को बातचीत के लिए कन्फेशन रूम में बुलाया। लेकिन वहां शिवाशीष बिग बॉस का अपमान किया। पहले तो गलत तरीके से कुर्सी पर बैठे। दूसरा बिग बॉस की बात भी मानने से साफ मना कर दिया. बिग बॉस ने पहले समझाया, लेकिन शिवाशीष लगातार अपमानित करते रहे. इसके बाद नियमों का उल्लघंन करने और कालकोठरी में न जाने के आरोप में बिग बॉस ने शिवाशीष को घर से बाहर जाने के लिए कह दिया। गौरतलब है कि पिछले सीजनों में बिग बॉस ने स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को दूसरे कंटेस्टेंट के साथ बुरा व्यवहार करने की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया था।
