बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और हिमेश रेशमिया का रिश्ता गुरु-चेले का है। हिमेश का करियर बनाने में सलमान खान का अहम रोल है। इस बात को सिंगर खुद कई बार सार्वजनिक जगहों पर कह चुके हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब सक्सेस के मद में चूर हिमेश रेशमिया ने एक टेलीविजन शो के दौरान अपने गुरु सलमान खान से ही पंगा ले लिया था। दरअसल एक बार सलमान खान टीवी के एक सिंगिंग शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे। उसी रिएलिटी शो के जजेज में हिमेश रेशमिया भी शामिल थे। इस दौरान सलमान शो में कई बार हिमेश की उनके नाक से गाने को लेकर खिंचाई कर चुके थे। इस पर हिमेश बुरा मान गए लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

इसके बाद हिमेश रेशमिया शो में एक सॉन्ग गाने लगे, जिस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा, ‘हिमेश तू वो गाना सुना जो तूने अनु मलिक का उठाया था।’ बस सलमान की इस बात को सुनकर हिमेश आग बबूला हो गए और उल्टा सलमान से बोल पड़े, ‘आपके कहने से मैंने एक गाने की चार लाइनों की धुन उठाई थीं।’ बात यहीं खत्म नहीं हुई सलमान की बात काटते हुए हिमेश ने कहा ‘मैं उठाए हुए गानें नहीं गाता’ हिमेश की ये बात सुनकर सलमान ने भी कुछ कहना चाहा, लेकिन पास बैठीं कटरीना कैफ ने उनको शांत करा दिया।

हालांकि शो के अंत तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया। इसके बाद हिमेश की रिक्वेस्ट पर जहां सलमान ने उनकी तारीफ कर दी। तो वहीं हिमेश ने सलमान खान का बहुत सम्मान करने की बात कहते हुए उन्हें ‘आई लव यू’ भाई कह कर शुक्रिया अदा किया। लेकिन बात वहीं नहीं थमीं उसके बाद सलमान और हिमेश ने सालों तक साथ काम नहीं किया। कुछ वक्त बाद लोगों के सिर से हिमेश का सुरूर उतर गया। ऐसे में फिर उन्हें भाईजान की याद आई। जिसके बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड में हिमेश को काम दिलवा कर एक बार फिर उनके करियर की डूबती नैय्या को पार लगाया।

इस घटना के बाद हिमेश रेशमिया शायद समझ गए कि सलमान कभी भी अपने चाहने वालों  खिंचाई नहीं करते बल्कि इस तरह से मजाक करना उनकी आदत का हिस्सा है। बॉडीगार्ड के बाद सलमान-हिमेश के रिश्ते फिर सुधरे और हर जगह हिमेश ने सलमान खान को इंडस्ट्री में अपना गॉडफादर बताया। आज भी हिमेश रेशमिया मानते हैं कि वो इंडस्ट्री में जो कुछ भी मुकाम हांसिल कर पाए हैं, वो सिर्फ सलमान खान की वजह से कर सके हैं।