बिग बॉस 10 में इस हफ्ते वीकेंड के वार में ओम स्वामी पर वार किया गया। घर के सदस्यों ने मनवीर गुर्जर और स्वामी ओम को 5-5 वोट देकर इस हफ्ते का खलनायक माना। जो खलनायक बनता है उससे होस्ट सलमान खान घर में उसके बर्ताव को लेकर सवाल जवाब करते हैं। लेकिन स्वामी ओम के साथ सलमान खान ज्यादा ही गुस्सा में नजर आए। खलनायक बने स्वामी ओम को जब खलनायक की कुर्सी पर बैठाया गया तो होस्ट सलमान खान ने एक एक कर के उनकी पोल खोलनी शुरू कर दी। घर की महिला सदस्यों को लेकर स्वामी ओम के भद्दे कमेंट को लेकर सलमान ने स्वामी ओम को जमकर फटकार लगाई।
.@beingsalmankhan feels #OmSwami has no right to comment on anyone's dressing sense, lashes out at him angrily! #BB10WeekendKaDoubleVaar pic.twitter.com/OTfE2Kmcnt
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 19, 2016
सलमान ने स्वामी ओम से कहा कि लड़कियों के लेकर उनके कमेंट इतने घटिया स्तर के होते हैं कि वो टीवी पर नहीं दिखाए जा सकते। क्योंकि इन लड़कियों के दोस्त और परिवार के सदस्य भी बिग बॉस देख रहे होते हैं। सलमान ने स्वामी ओम से कहा कि उन्हें कोई हक नहीं है कि वो किसी के कपड़ो पर कमेंट करें। इसके बाद सलमान ने कहा कि मर्दों को लड़कियों के कपड़े पहने को लेकर अपने विचार बदलने चाहिए। इसके बाद सलमान खान ने घर के दूसरे सदस्यों से कहा कि लोपा अकेली हैं जो स्वामी ओम के ऐसे भद्दे कमेंट के खिलाफ बोलती नजर आई। बाकी दूसरे लोग स्वामी ओम के इन भद्दे कमेंट के खिलाफ क्यों नहीं बोले। जब स्वामी ओम से टास्क के दौरान उनके खराब खेल को लेकर सवाल जवाब किए गए। स्वामी ओम ने अपने खराब परफोर्मेंस के लिए मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी को जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि वो मनवीर और मनु को सबक सिखाने के लिए जानबूझ कर टास्क में खराब खेले।
.@BeingSalmanKhan says that @lopa9999 is the only one who consistently takes a stand against such comments! #BB10WeekendKaDoubleVaar
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 19, 2016

