कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस की विनर ट्रॉफी शिल्पा शिंदे जीत चुकी हैं। इसी दौरान खबर है कि सलमान खान शिल्पा शिंदे की मदद करना चाहते हैं। इतना ही नहीं शो में सलमान खान द्वारा अर्शी के खिलाफ लिए स्टैंड से शिल्पा शिंदे काफी खुश हैं। शो में कुल 18 सदस्य शामिल हुए थे। जिनमें से 4 कंटेस्टेंट पड़ोसी बनें थे, जबकि 14 कंटेस्टेंट्स को सीधे बिग बॉस के आलीशान घर में शामिल होने की इजाजत मिली थी। बिग बॉस की सीजन-11 विवादों में रहा। शो की विनर शिल्पा शिंदे और कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के बीच होने वाली लड़ाई को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा शिंदे को मदद के लिए सलमान खान ने शो के अंत में पूछा था। जब इस बारे में शिल्पा से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, ”सभी तरह के कोर्ट केस खत्म हो चुके हैं। बिग बॉस शो के अंत में सलमान खान जी ने मुझसे पूछा था कि यदि कोई भी कोर्ट केस अभी बचा है तो वह मेरी मदद करेंगे। मुझे आज भी याद है जब मैं कठिन दिनों से गुजर रही थी और टीवी पर मुझे काम करने की मनाही हो गई थी तो लोगों ने मुझे सलमान खान के पास जाने के लिए कहा था। लोगों ने सलाह दी थी कि सलमान खान के पास जाओ वह तुम्हारी मदद करेंगे।”

रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा ने टीवी जगत को छोड़ने का फैसला लिया है। कोर्ट केस से परेशान होकर शिल्पा शिंदे ने यह फैसला लिया है। ‘भाबी जी घर पर हैं’ कि पूर्व अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे को दो साल पहले शो से बाहर निकाल दिया गया था। जिसके बाद शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। बता दें कि बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अभी तक कई न्यूकमर्स को बड़े परदे पर लॉन्च कर चुके हैं।