Sa Re Ga Ma Pa Little Champs : टीवी के सबसे पुराने सिंगिंग रिएलिटी शोज में से एक सारे गा मा पा का नया सीजन सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स शुरू हो चुका है। इसमें गायकी के छोटे उस्ताद नजर आएंगे वहीं शो में लंबे समय बाद संगीत की दुनिया के तीन महारथी एक साथ बच्चों को जज करते दिखाई देंगे। लिटिल चैंप्स के इस नये सीजन को होस्ट करने की जिम्मेदारी मनीष पॉल के कंधों पर है। शो को पहली बार अलका याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण एक साथ जज कर रहे हैं।

प्रीमियर के दिन शो पर पंजाब के सतीश ने सभी जजेज का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सतीश ने हारमोनियम के साथ मेरे रश्के कमर गाने गा कर पूरा समा बांध दिया। सतीश की तारीफ में सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। इस दौरान सतीश ने कहा, हाईट कम होने की वजह से उसे लोग बौना और जोकर कह कर बुलाते थे। सतीश की बात सुन जजेज कहते हैं कि तुम्हारी गायिकी से आज कद ऊंचा हो गया।

वहीं एक और बच्चे ऑडिशन के दौरान अल्का याग्निक की यह कहते हुए बोलती बंद कर दी वह उन्हें गाना सिखाने आया है। अलका याग्निक पूछती हैं आपने कहीं गाना सीखा है, इस पर बच्चा दिलचस्प जवाब देते हुए कहता है कि मैं गाना सीखता नहीं हूं सिखाता हूं। बच्चे की इस बात को सुनकर शो के तीनों जजेज़ काफी हैरान रह जाते हैं।

अलका याग्निक बच्चे से कहती हैं तुम किसे गाना सिखाओगे, इस पर बच्चा कहता है कि मैं आपको गाना सिखाउंगा इसके बाद वो अलका को ‘दिल का दरिया’ सॉन्ग गाने के लिए बोलता है, जिसके बाद अलका एक पुराना दिल का दरिया गाना सुनाना शुरू कर देती हैं, तभी बच्चा उन्हें तुरंत रोकते हुए कबीर सिंह फिल्म का दिल का दरिया सॉन्ग सुनाने लगता है और कहता है ऐसे सुनाइये। बच्चे के इस भोले पन को देख कर वहां बैठे जजेज़ सहित सभी लोग हंसने लगते हैं।

Live Blog

Highlights

    22:15 (IST)29 Feb 2020
    'चेहरा भोला और गायिकी बुलेट'

    पंजाब  से ऑडिशन देने आए गुरकिरत ने अपने नाम का मतलब बताते हुए कहा कि जो गुरु का कीर्तन करता है उसे गुरकिरत कहते हैं। गुरकिरत की गायिकी सुन अल्का ने कहा कि सूरत भोला है और गायिकी बुलेट जैसी है-

    21:44 (IST)29 Feb 2020
    सतीश ने दी रश्के कमर पर परफॉर्मेंस, सभी ने खड़े होकर बजाईं तालियां

    'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के प्रतिभागी सतीश कुमार अपनी परफॉर्मेंस शुरू करते हैं और देखते ही देखते छा जाते हैं। सतीश कुमार ऑडिशन में 'रश्के कमर' सॉन्ग को गाया।

    21:40 (IST)29 Feb 2020
    अल्का ने लगाया गलत सूर तो बच्चे ने टोका

    अल्का ने दिल का दरिया का गलत सुर लगाया तो बच्चे ने टोकते हुए सही सुर गा कर बताया। बच्चे ने कहा मैं जजेज को गाना सिखाता हूं देखें-

    21:17 (IST)29 Feb 2020
    चंडीगढ़ के माधव ने रफी का गाना गा बांधा समा

    चंडीगढ़ के रहने वाले 14 साल के माधव अरोड़ा मोहम्मद रफी के बहुच बड़े फैन हैं। माधव ने रफी के पुकारता चला हूं गाने को परफॉर्मेंस के लिए चुना। माधव के परफॉर्मेंस पर तीनों जजेज ने खड़े होकर तालियां बजाई। उदित नारायण ने कहा कि इस उम्र में रफी साहेब के गाने गाने वाले कम हैं।

    19:43 (IST)29 Feb 2020
    सतीश का देखिए परफॉर्मेंस
    19:40 (IST)29 Feb 2020
    ऑडिशन देने आए इस कंटेस्टेंट को लोग कहते थे जोकर

    'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के प्रतिभागी सतीश कुमार अपनी परफॉर्मेंस शुरू करते हैं और देखते ही देखते छा जाते हैं। उनकी सिंगिंग देख वहां मौजूद सभी जज अल्का याग्निक उदित नारायण और कुमार सानू हैरान रह जाते हैं। सतीश कुमार ऑडिशन में 'रश्के कमर' सॉन्ग को गाया। सतीश कुमार ने यह भी बताया कि हाइट कम होने की वजह से लोग उन्हें जोकर कहते थे।