Sa Re Ga Ma Pa Little Champs : टीवी के सबसे पुराने सिंगिंग रिएलिटी शोज में से एक सारे गा मा पा का नया सीजन सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स शुरू हो चुका है। इसमें गायकी के छोटे उस्ताद नजर आएंगे वहीं शो में लंबे समय बाद संगीत की दुनिया के तीन महारथी एक साथ बच्चों को जज करते दिखाई देंगे। लिटिल चैंप्स के इस नये सीजन को होस्ट करने की जिम्मेदारी मनीष पॉल के कंधों पर है। शो को पहली बार अलका याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण एक साथ जज कर रहे हैं।
प्रीमियर के दिन शो पर पंजाब के सतीश ने सभी जजेज का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सतीश ने हारमोनियम के साथ मेरे रश्के कमर गाने गा कर पूरा समा बांध दिया। सतीश की तारीफ में सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। इस दौरान सतीश ने कहा, हाईट कम होने की वजह से उसे लोग बौना और जोकर कह कर बुलाते थे। सतीश की बात सुन जजेज कहते हैं कि तुम्हारी गायिकी से आज कद ऊंचा हो गया।
वहीं एक और बच्चे ऑडिशन के दौरान अल्का याग्निक की यह कहते हुए बोलती बंद कर दी वह उन्हें गाना सिखाने आया है। अलका याग्निक पूछती हैं आपने कहीं गाना सीखा है, इस पर बच्चा दिलचस्प जवाब देते हुए कहता है कि मैं गाना सीखता नहीं हूं सिखाता हूं। बच्चे की इस बात को सुनकर शो के तीनों जजेज़ काफी हैरान रह जाते हैं।
अलका याग्निक बच्चे से कहती हैं तुम किसे गाना सिखाओगे, इस पर बच्चा कहता है कि मैं आपको गाना सिखाउंगा इसके बाद वो अलका को ‘दिल का दरिया’ सॉन्ग गाने के लिए बोलता है, जिसके बाद अलका एक पुराना दिल का दरिया गाना सुनाना शुरू कर देती हैं, तभी बच्चा उन्हें तुरंत रोकते हुए कबीर सिंह फिल्म का दिल का दरिया सॉन्ग सुनाने लगता है और कहता है ऐसे सुनाइये। बच्चे के इस भोले पन को देख कर वहां बैठे जजेज़ सहित सभी लोग हंसने लगते हैं।
पंजाब से ऑडिशन देने आए गुरकिरत ने अपने नाम का मतलब बताते हुए कहा कि जो गुरु का कीर्तन करता है उसे गुरकिरत कहते हैं। गुरकिरत की गायिकी सुन अल्का ने कहा कि सूरत भोला है और गायिकी बुलेट जैसी है-
'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के प्रतिभागी सतीश कुमार अपनी परफॉर्मेंस शुरू करते हैं और देखते ही देखते छा जाते हैं। सतीश कुमार ऑडिशन में 'रश्के कमर' सॉन्ग को गाया।
अल्का ने दिल का दरिया का गलत सुर लगाया तो बच्चे ने टोकते हुए सही सुर गा कर बताया। बच्चे ने कहा मैं जजेज को गाना सिखाता हूं देखें-
चंडीगढ़ के रहने वाले 14 साल के माधव अरोड़ा मोहम्मद रफी के बहुच बड़े फैन हैं। माधव ने रफी के पुकारता चला हूं गाने को परफॉर्मेंस के लिए चुना। माधव के परफॉर्मेंस पर तीनों जजेज ने खड़े होकर तालियां बजाई। उदित नारायण ने कहा कि इस उम्र में रफी साहेब के गाने गाने वाले कम हैं।
'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के प्रतिभागी सतीश कुमार अपनी परफॉर्मेंस शुरू करते हैं और देखते ही देखते छा जाते हैं। उनकी सिंगिंग देख वहां मौजूद सभी जज अल्का याग्निक उदित नारायण और कुमार सानू हैरान रह जाते हैं। सतीश कुमार ऑडिशन में 'रश्के कमर' सॉन्ग को गाया। सतीश कुमार ने यह भी बताया कि हाइट कम होने की वजह से लोग उन्हें जोकर कहते थे।