बिग बॉस के घर में बुधवार का एपिसोड भी घरवालों की आपसी खीचतान के नाम रहा। टास्क के लिए आदिमानव बनी दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी एक दूसरे से किसी ना किसी बात पर लड़ते नजर आए। मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस ने घर के सभी सद्स्यों के समान जब्त कर लिए और आदिवासी बनाकर लॉन में भेज दिया गया। बिग बॉस ने सभी सदस्यों को दो भागों में बांटा । एक रोहन की टीम कहलाई जिसमें ज्यादातर सेलिब्रिटी शामिल थे। वहीं दूसरी टीम मोनालिसा की टीम थी जिसमें ज्यादातर इंडिया वाले थे। दोनों टीमों को अगल अलग टास्क दिए जाने थे। मोनालिसा और रोहन बतौर कप्तान आपस में लड़ते रहे जिस कारण दोनों टास्क प्रभावित हुए।
A bitter fight breaks out between team captains @monalisaantara & @rohan4747 during the Lockdown task!#BB10 #Video https://t.co/yCnv8ao6MD
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 16, 2016
पहले टास्क के तौर पर दोनों टीमों के एक एक खिलाड़ी को 25-25 रसगुल्ले खाने थे। टीम रोहन की तरफ से राहुल देव और टीम मोनालिसा की तरफ से मुन सामने आए। दोनों खिलाड़ी ने रसगुल्ले खाना जैसा ही शुरु किया रेफरी बने मोना और रोहन आपत्ति करने लगे। इस टास्क को बिना किसी नतीजे पर ही रोकना पड़ा। इसके बाद दूसरे टास्क में रोहन की टीम से गौरव को और मोना की टीम से लोपा को करेला का जूस पीना था। दोनों खिलाड़ी अपना टास्क पूरा कर पाते इससे पहले ही रोहन और मोना में झगड़ा फिर भड़क गया। हालांकि अंत में जीत रोहन की टीम को ही मिली। एक दूसरे वीडियों में गौरव बानी से रोहन के बर्ताव को लेकर शिकायत करने नजर आए।
.@gauravchopraa & @bani_j discuss about @rohan4747 and the conversation is a must-watch! #BB10 #Video https://t.co/ber9gBbXT2
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 16, 2016
